ETV Bharat / state

स्कूलों में मेंटेनेंस वर्क के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, छात्र बोले गर्मी की छुट्टियों में क्यों नहीं कराया काम - Repair work going on school

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 27, 2024, 5:01 PM IST

26 जून से सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी शुरु हो चुकी है. पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जहां स्कूलों की मरम्मत का काम अभी भी चल रहा है. स्कूल में मेंटेनेंस वर्क होने के चलते बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही स्कूल भवनों को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Repair work going on school
15 जुलाई तक चलेगा मरम्मत का काम (ETV Bharat)

बलरामपुर रामानुजगंज: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल चुके हैं. लंबी छुट्टी बिताने के बाद नए जोश और उमंग के साथ बच्चे स्कूल भी पहुंच रहे हैं. बच्चों की शिकायत है कि उनके स्कूल में भवन मरम्मत का काम होने के चलते वो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. स्कूल खुलने के साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी रिपेयरिंग का काम करने चले आते हैं. दिन भर छेनी और हथौड़ी की ठक ठक के चलते उनका पढ़ना लिखना मुश्किल हो गया है.

15 जुलाई तक चलेगा मरम्मत का काम (ETV Bharat)

शोर शराबे में कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई: जिन स्कूलों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है वहां के स्कूली बच्चे परेशान हैं. बच्चे और उनके अभिभावक अब सवाल पूछ रहे हैं कि रिपेयरिंग वर्क के दौरान जो शोर शराबा हो रहा है उसमें कैसे पढ़ाई होगी. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल के भवनों की मरम्मत करानी थी तो पहले क्यों नहीं कराई गई. अब जब स्कूल खुल गए हैं और मॉनसून आ चुका है तब मरम्मत का काम क्यों कराया जा रहा है.

''हमारे यहां 561 काम पूरे हो चुके हैं 300 के करीब और काम बाकी हैं. उम्मीद है जल्द ही बाकी का बचा पूरा काम खत्म कर लिया जाएगा. जहां भवन का काम पूरा हो चुका है वहां पर बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा''. - डॉ डीएन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी

स्कूल खुलने पर मनाया गया शाला उत्सव: 26 जून से सभी सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों के खुलने पर शाला उत्सव का आयोजन किया गया. गर्मी की छुट्टियां बिताकर लौटे छात्रों का स्वागत स्कूल में तिलक लगाकर किया गया. छुट्टियों से लौटे बच्चे जहां शानदार स्वागत से खुश हुए वहीं स्कूल के मरम्मत के काम में लगे निर्माण एजेंसी की लेटलतीफी का खामियाजा अब वो भुगत रहे हैं.

Schools In Rural Areas Await Repair : बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्कूल बदहाल, नहीं हुआ मरम्मत कार्य, खतरे के साये में पढ़ रहे बच्चे
Teacher Dance Viral video : शाला प्रवेशोत्सव में अफसर समेत टीचर्स का ठुमका
Renovation Of Schools Incomplete : बस्तर में स्कूल भवनों के मरम्मत का काम अधूरा, 1077 में से 98 ही हुए पूरे

बलरामपुर रामानुजगंज: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल चुके हैं. लंबी छुट्टी बिताने के बाद नए जोश और उमंग के साथ बच्चे स्कूल भी पहुंच रहे हैं. बच्चों की शिकायत है कि उनके स्कूल में भवन मरम्मत का काम होने के चलते वो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. स्कूल खुलने के साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी रिपेयरिंग का काम करने चले आते हैं. दिन भर छेनी और हथौड़ी की ठक ठक के चलते उनका पढ़ना लिखना मुश्किल हो गया है.

15 जुलाई तक चलेगा मरम्मत का काम (ETV Bharat)

शोर शराबे में कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई: जिन स्कूलों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है वहां के स्कूली बच्चे परेशान हैं. बच्चे और उनके अभिभावक अब सवाल पूछ रहे हैं कि रिपेयरिंग वर्क के दौरान जो शोर शराबा हो रहा है उसमें कैसे पढ़ाई होगी. सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि जब इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल के भवनों की मरम्मत करानी थी तो पहले क्यों नहीं कराई गई. अब जब स्कूल खुल गए हैं और मॉनसून आ चुका है तब मरम्मत का काम क्यों कराया जा रहा है.

''हमारे यहां 561 काम पूरे हो चुके हैं 300 के करीब और काम बाकी हैं. उम्मीद है जल्द ही बाकी का बचा पूरा काम खत्म कर लिया जाएगा. जहां भवन का काम पूरा हो चुका है वहां पर बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा''. - डॉ डीएन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी

स्कूल खुलने पर मनाया गया शाला उत्सव: 26 जून से सभी सरकारी स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों के खुलने पर शाला उत्सव का आयोजन किया गया. गर्मी की छुट्टियां बिताकर लौटे छात्रों का स्वागत स्कूल में तिलक लगाकर किया गया. छुट्टियों से लौटे बच्चे जहां शानदार स्वागत से खुश हुए वहीं स्कूल के मरम्मत के काम में लगे निर्माण एजेंसी की लेटलतीफी का खामियाजा अब वो भुगत रहे हैं.

Schools In Rural Areas Await Repair : बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्कूल बदहाल, नहीं हुआ मरम्मत कार्य, खतरे के साये में पढ़ रहे बच्चे
Teacher Dance Viral video : शाला प्रवेशोत्सव में अफसर समेत टीचर्स का ठुमका
Renovation Of Schools Incomplete : बस्तर में स्कूल भवनों के मरम्मत का काम अधूरा, 1077 में से 98 ही हुए पूरे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.