ETV Bharat / state

फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एक आरोपी के पास मिली विभिन्न विभागों की 24 सील मोहर - Fake Lease Making Gang

Renwal Police Big Action, जयपुर की रेनवाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करत हुए फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक के पास विभिन्न विभागों की 24 सील मोहर मिली हैं.

Renwal Police Big Action
फर्जी पट्टा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 6:46 AM IST

रेनवाल (जयपुर). बैंक व फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह का जयपुर ग्रामीण जिले की रेनवाल पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास विभिन्न पंचायतों व विभागों की 24 सील मोहर व 3 फर्जी पट्टे बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि फर्जी पट्टे मामले में पप्पू लाल वर्मा, रमेश कुमार वर्मा व राकेश कुमार कुमावत को गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे और भी मामले खुलने की संभावना है.

क्या था मामला : 11जून 2023 को भैंसलाना ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया कि पप्पू लाल वर्मा व अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों व शील मोहर से कूटकरण कर अपने नाम से फर्जी पट्टा तैयार कर उसका नवीनकरण कर लिया. उक्त फर्जी पट्टे पर लोन के लिए फिनोवा कैपिटल बैंक, फुलेरा में आवेदन कर दिया. पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि आरोपी फर्जी व कूटरचित पट्टे तैयार कर विभिन्न बैंकों व फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलवाते थे. लोन दिलवानें के एवज में मोटा कमीशन प्राप्त करते थे.

पढ़ें : नैनवां नगर पालिका ने बैक डेट के निरस्त किए पट्टे, कार्यशैली पर उठे सवाल

वहीं, आरोपी रमेश के पास सरपंच ग्राम पंचायत भैंसलाना, सचिव ग्राम पंचायत भैंसलाना, कार्यालय ग्राम पंचायत भैंसलाना, ग्राम विकास अधिकारी, भैंसलाना, सरपंच ग्राम पंचायत देवली, ग्राम विकास अधिकारी देवली, ग्राम विकास अधिकारी राजलिया, सचिव ग्राम पंचायत देवली, सरपंच ग्राम पंचायत देवली, कार्यालय ग्राम पंचायत देवली, कार्यालय ग्राम पंचायत पचार, न्याय उप समिति बोरावड़, सचिव ग्राम पंचायत पचार, सरपंच ग्राम पंचायत खोरंडी, सचिव ग्राम पंचायत खोरंडी, सरपंच ग्राम पंचायत मींडा, सरपंच ग्राम पंचायत लुनियावास, विकास अधिकारी पंचायत समिति नागौर व तीन अन्य अस्पष्ट सील मिली है. ग्राम पंचायत मींडा के नाम से तीन फर्जी पट्टे बरामद हुए हैं.

रेनवाल (जयपुर). बैंक व फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए फर्जी पट्टे बनाने वाले गिरोह का जयपुर ग्रामीण जिले की रेनवाल पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास विभिन्न पंचायतों व विभागों की 24 सील मोहर व 3 फर्जी पट्टे बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि फर्जी पट्टे मामले में पप्पू लाल वर्मा, रमेश कुमार वर्मा व राकेश कुमार कुमावत को गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे और भी मामले खुलने की संभावना है.

क्या था मामला : 11जून 2023 को भैंसलाना ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ने मामला दर्ज कराया कि पप्पू लाल वर्मा व अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों व शील मोहर से कूटकरण कर अपने नाम से फर्जी पट्टा तैयार कर उसका नवीनकरण कर लिया. उक्त फर्जी पट्टे पर लोन के लिए फिनोवा कैपिटल बैंक, फुलेरा में आवेदन कर दिया. पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि आरोपी फर्जी व कूटरचित पट्टे तैयार कर विभिन्न बैंकों व फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलवाते थे. लोन दिलवानें के एवज में मोटा कमीशन प्राप्त करते थे.

पढ़ें : नैनवां नगर पालिका ने बैक डेट के निरस्त किए पट्टे, कार्यशैली पर उठे सवाल

वहीं, आरोपी रमेश के पास सरपंच ग्राम पंचायत भैंसलाना, सचिव ग्राम पंचायत भैंसलाना, कार्यालय ग्राम पंचायत भैंसलाना, ग्राम विकास अधिकारी, भैंसलाना, सरपंच ग्राम पंचायत देवली, ग्राम विकास अधिकारी देवली, ग्राम विकास अधिकारी राजलिया, सचिव ग्राम पंचायत देवली, सरपंच ग्राम पंचायत देवली, कार्यालय ग्राम पंचायत देवली, कार्यालय ग्राम पंचायत पचार, न्याय उप समिति बोरावड़, सचिव ग्राम पंचायत पचार, सरपंच ग्राम पंचायत खोरंडी, सचिव ग्राम पंचायत खोरंडी, सरपंच ग्राम पंचायत मींडा, सरपंच ग्राम पंचायत लुनियावास, विकास अधिकारी पंचायत समिति नागौर व तीन अन्य अस्पष्ट सील मिली है. ग्राम पंचायत मींडा के नाम से तीन फर्जी पट्टे बरामद हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.