ETV Bharat / state

मेरठ में धर्मांतरण को लेकर हिन्दू संगठन ने किया हंगामा, 5 महिलाओं समेत 8 लोग हिरासत में - CONVERSION CASE OF MEERUT

मेरठ में धर्मांतरण को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने प्रार्थना घर में हंगामा किया. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

ETV Bharat
मेरठ में धर्मांतरण को लेकर हंगामा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2024, 5:59 PM IST

मेरठ: जिले के परतापुर में रविवार को बड़ी संख्या में सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. सूचना पर हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में 5 पुरुष और 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है. जिस मकान में धर्मांतरण कराया जा रहा था, वहां पर एक प्रार्थना घर बनाया हुआ था. मौके से धार्मिक पुस्तकें भी मिलीं.

मेरठ में भी धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले थाना कंकरखेड़ा मेरठ में एक मकान के अंदर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया था. वहां धर्मांतरण कराने पर पुलिस ने पादरी सहित अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था. इसके बाद रविवार को मेरठ के परतापुर क्षेत्र में एक मकान में धर्मांतरण कराने की घटना सामने आई. यहां हिंदू संगठन और भारतीय किसान मंच के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें - मेरठ में 300 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, किराए के मकान में प्रार्थना सभा चला रहा था पादरी

भारतीय किसान मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरव पारासर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि परतापुर शंकरनगर फेज वन के एक मकान में यहां साउंड प्रूफ हॉल बनाया हुआ था. हमें सूचना मिली कि 100 से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण कराया जा रहा है. मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां पर धर्मांतरण करने के लिये इकट्ठा हुए थे. वहां बनाए गए प्रार्थना घर में प्रार्थना कराई जा रही थी. मौके पर धार्मिक किताबें भी मिली हैं. इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया, कि मौके से 8 लोग पकड़े गए हैं. लोगों का कहना था, कि हम तो मेडिकल कैंप लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी लोगों और महिलाओं की फाइल बनाई जा रही थी. मेडिकल कैंप में इस तरह से कौन आधार कार्ड लेता है. कोई डॉक्टर नहीं है. लोगों को बाइबल पढ़ाई जा रही थी. प्रार्थना सभा में पहुंचे लोगों का कहना है कि हम लोग बीमार थे, इन्होंने सही कर दिया. इसलिए वो प्रार्थना सभा में आए थे. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - मेरठ धर्मांतरण मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू नेता ने कही चौंकाने वाली बात - conversion Case of Meerut

मेरठ: जिले के परतापुर में रविवार को बड़ी संख्या में सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. सूचना पर हिंदू रक्षा दल और भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया. इसकी सूचना मिलते ही परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में 5 पुरुष और 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है. जिस मकान में धर्मांतरण कराया जा रहा था, वहां पर एक प्रार्थना घर बनाया हुआ था. मौके से धार्मिक पुस्तकें भी मिलीं.

मेरठ में भी धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले थाना कंकरखेड़ा मेरठ में एक मकान के अंदर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया था. वहां धर्मांतरण कराने पर पुलिस ने पादरी सहित अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था. इसके बाद रविवार को मेरठ के परतापुर क्षेत्र में एक मकान में धर्मांतरण कराने की घटना सामने आई. यहां हिंदू संगठन और भारतीय किसान मंच के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें - मेरठ में 300 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, किराए के मकान में प्रार्थना सभा चला रहा था पादरी

भारतीय किसान मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरव पारासर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि परतापुर शंकरनगर फेज वन के एक मकान में यहां साउंड प्रूफ हॉल बनाया हुआ था. हमें सूचना मिली कि 100 से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण कराया जा रहा है. मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे यहां पर धर्मांतरण करने के लिये इकट्ठा हुए थे. वहां बनाए गए प्रार्थना घर में प्रार्थना कराई जा रही थी. मौके पर धार्मिक किताबें भी मिली हैं. इसकी सूचना थाना परतापुर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया, कि मौके से 8 लोग पकड़े गए हैं. लोगों का कहना था, कि हम तो मेडिकल कैंप लगा रहे थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी लोगों और महिलाओं की फाइल बनाई जा रही थी. मेडिकल कैंप में इस तरह से कौन आधार कार्ड लेता है. कोई डॉक्टर नहीं है. लोगों को बाइबल पढ़ाई जा रही थी. प्रार्थना सभा में पहुंचे लोगों का कहना है कि हम लोग बीमार थे, इन्होंने सही कर दिया. इसलिए वो प्रार्थना सभा में आए थे. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - मेरठ धर्मांतरण मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू नेता ने कही चौंकाने वाली बात - conversion Case of Meerut

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.