ETV Bharat / state

गाजियाबाद: अचानक गांव में घुस आया Hog Deer, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - अचानक गांव में घुस आया Hog Deer

Hog Deer in Ghaziabad: गाजियाबाद के रघुनाथपुर गांव में हॉग हिरण के बच्चे को देखा गया. इसकी खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हॉग हिरण को रेस्क्यू कर लिया.

अचानक गांव में घुस आया बारहसिंघा
अचानक गांव में घुस आया बारहसिंघा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 5:16 PM IST

अचानक गांव में घुस आया Hog Deer

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में कई बार तेंदुआ देखा गया है. एक बार तो गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में घुस गया था जहां उसने कई लोगों को घायल कर दिया था. तेंदुआ देखे जाने की खबरें गाजियाबाद में आम बात हो गई है. लेकिन. अब डासना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके में हिरण की प्रजाति से संबंधित हॉग हिरण देखा गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हॉग हिरण को रेस्क्यू किया. फिलहाल, वन विभाग की टीम हॉग हिरण की देखभाल में जुटा हुआ है.

गाजियाबाद की उप्रभागीय वन अधिकारी सलोनी के मुताबिक रघुनाथपुर गांव से जानवर को रेस्क्यू किया गया है. स्थानीय भाषा में इस जानवर को हॉग हिरण बोला जाता है. मेरठ मोदीनगर क्षेत्र के खेतों में यह जानवर पाया जाता है. कुत्तों के डर से यह जानवर आबादी क्षेत्र में आ गया था. जहां से वन विभाग का फील्ड स्टाफ इसे रेस्क्यू करके लाया. जानवरों को कुत्तों ने जख्मी कर रखा था. फिलहाल जानवर का इलाज कराया जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि दो से तीन दिन के बाद जानवर को छोड़ जाए. हॉग हिरण किसी को नुकसान नहीं पहुंचता है क्योंकि यह एक हार भी वह एनिमल है. ठीक होने के बाद इसको इसके नेचुरल हैबिटेट में वन विभाग द्वारा छोड़ा जाएगा. ये हिरण की प्रजाति है.

वन चेतना डासना में देखभाल करने वाली सीमा के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है इस तरह का जानवर पहले भी इलाके में देखा जा चुका है. जब स्थानीय लोगों ने जानवर को देखा तो वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग के स्टाफ ने इसे रेस्क्यू किया. रात 2:00 बजे वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर इसे वन चेतना डसना में लाया गया था. सुबह डॉक्टर ने विजिट कर देखा है. पाड़ा को दवाई और दूध दिया गया है.

अचानक गांव में घुस आया Hog Deer

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में कई बार तेंदुआ देखा गया है. एक बार तो गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में घुस गया था जहां उसने कई लोगों को घायल कर दिया था. तेंदुआ देखे जाने की खबरें गाजियाबाद में आम बात हो गई है. लेकिन. अब डासना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके में हिरण की प्रजाति से संबंधित हॉग हिरण देखा गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हॉग हिरण को रेस्क्यू किया. फिलहाल, वन विभाग की टीम हॉग हिरण की देखभाल में जुटा हुआ है.

गाजियाबाद की उप्रभागीय वन अधिकारी सलोनी के मुताबिक रघुनाथपुर गांव से जानवर को रेस्क्यू किया गया है. स्थानीय भाषा में इस जानवर को हॉग हिरण बोला जाता है. मेरठ मोदीनगर क्षेत्र के खेतों में यह जानवर पाया जाता है. कुत्तों के डर से यह जानवर आबादी क्षेत्र में आ गया था. जहां से वन विभाग का फील्ड स्टाफ इसे रेस्क्यू करके लाया. जानवरों को कुत्तों ने जख्मी कर रखा था. फिलहाल जानवर का इलाज कराया जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि दो से तीन दिन के बाद जानवर को छोड़ जाए. हॉग हिरण किसी को नुकसान नहीं पहुंचता है क्योंकि यह एक हार भी वह एनिमल है. ठीक होने के बाद इसको इसके नेचुरल हैबिटेट में वन विभाग द्वारा छोड़ा जाएगा. ये हिरण की प्रजाति है.

वन चेतना डासना में देखभाल करने वाली सीमा के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है इस तरह का जानवर पहले भी इलाके में देखा जा चुका है. जब स्थानीय लोगों ने जानवर को देखा तो वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग के स्टाफ ने इसे रेस्क्यू किया. रात 2:00 बजे वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर इसे वन चेतना डसना में लाया गया था. सुबह डॉक्टर ने विजिट कर देखा है. पाड़ा को दवाई और दूध दिया गया है.

Last Updated : Feb 10, 2024, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.