ETV Bharat / state

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का सफल ट्रायल पर बोले महेश शर्मा, युवाओं को मिलेगा रोजगार - NOIDA INTERNATIONAL AIRPORT

-नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रहा सफल -लेंडिंग और टेकऑफ दोनों का हुआ ट्रायल, जल्द उड़ाने होंगी शुरू

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रहा सफल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रहा सफल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को विमानों का ट्रायल शुरू हुआ. इंडिगो का विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पहला व्यवसायिक विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा. इसके बाद उसकी जांच की गई और उसके बाद विमान ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी. इस मौके पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज ट्रायल शुरू हो गया. आज यहां पर एक इंडिगो फ्लाइट सफलतापूर्वक रनवे पर उतारी गई. इसके बाद फ्लाइट पर वाटर कैनन की गई और फ्लाइट की जांच की गई. फ्लाइट की जांच में भी सभी टेक्निकल चीजें सही पाई गई हैं. अब जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीजीसीए में जमा की जाएगी और फिर उसके बाद एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रहा सफल (ETV Bharat)

एयरपोर्ट से क्षेत्र का काफी विकास होगा: इस मौके पर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज मेरे जीवन में बहुत खुशी का दिन है. जो पौधा हमने छोटा सा लगाया था आज वह बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही किसानों और मजदूरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नोएडा एयरपोर्ट में अपना योगदान दिया है. इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ और इस क्षेत्र के विकास को अब पंख लगेंगे. एयरपोर्ट के बन जाने से यहां पर लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही किसानों की जमीनों के रेट भी कई गुना बढ़ रहे हैं, जिसके बाद यहां के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी.

एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास में काफी योगदान देगा: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह वही भूमि है जहां पर भट्ट परसौल में जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थी. अब यहां के किसानों ने अपने भविष्य की नसलों को देखते हुए विकास के लिए एयरपोर्ट के लिए जमीन दी है. हम इस एयरपोर्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे. इस एयरपोर्ट के बन जाने से यहां के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही आसपास के 200 से 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिलों के युवाओं को भी उद्योग लगाने का मौका मिलेगा. यह एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास में काफी योगदान देगा.

एयरपोर्ट से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय सहित 30 फ्लाईट होंगी शुरू: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन 28 से 30 फ्लाइट शुरू की जाएगी. उसके बाद फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उनमें यूरोप और पेसिफिक के लिए शुरू की जाएंगी. जिनमे फ्लाईट दुबई, सिंगापुर व ज्यूरिख के लिए की जाएंगी. इसके साथ ही घरेलू में देश के सभी बड़े शहरों जिनमें बेंगलुरू, हैदराबाद, देहरादून, मुंबई, लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए होंगी. यहां पर 200 से 250 फ्लाइट को प्रतिदिन मैनेज करने की क्षमता एयरपोर्ट की होगी.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को विमानों का ट्रायल शुरू हुआ. इंडिगो का विमान दिल्ली से उड़ान भरने के बाद पहला व्यवसायिक विमान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा. इसके बाद उसकी जांच की गई और उसके बाद विमान ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी. इस मौके पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सहित एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज ट्रायल शुरू हो गया. आज यहां पर एक इंडिगो फ्लाइट सफलतापूर्वक रनवे पर उतारी गई. इसके बाद फ्लाइट पर वाटर कैनन की गई और फ्लाइट की जांच की गई. फ्लाइट की जांच में भी सभी टेक्निकल चीजें सही पाई गई हैं. अब जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीजीसीए में जमा की जाएगी और फिर उसके बाद एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रहा सफल (ETV Bharat)

एयरपोर्ट से क्षेत्र का काफी विकास होगा: इस मौके पर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज मेरे जीवन में बहुत खुशी का दिन है. जो पौधा हमने छोटा सा लगाया था आज वह बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही किसानों और मजदूरों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नोएडा एयरपोर्ट में अपना योगदान दिया है. इसके बाद जेवर एयरपोर्ट का सपना साकार हुआ और इस क्षेत्र के विकास को अब पंख लगेंगे. एयरपोर्ट के बन जाने से यहां पर लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही किसानों की जमीनों के रेट भी कई गुना बढ़ रहे हैं, जिसके बाद यहां के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी.

एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास में काफी योगदान देगा: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह वही भूमि है जहां पर भट्ट परसौल में जमीन लेने के लिए गोलियां चलती थी. अब यहां के किसानों ने अपने भविष्य की नसलों को देखते हुए विकास के लिए एयरपोर्ट के लिए जमीन दी है. हम इस एयरपोर्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे. इस एयरपोर्ट के बन जाने से यहां के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही आसपास के 200 से 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिलों के युवाओं को भी उद्योग लगाने का मौका मिलेगा. यह एयरपोर्ट उत्तर भारत के विकास में काफी योगदान देगा.

एयरपोर्ट से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय सहित 30 फ्लाईट होंगी शुरू: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले ही दिन 28 से 30 फ्लाइट शुरू की जाएगी. उसके बाद फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी. अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उनमें यूरोप और पेसिफिक के लिए शुरू की जाएंगी. जिनमे फ्लाईट दुबई, सिंगापुर व ज्यूरिख के लिए की जाएंगी. इसके साथ ही घरेलू में देश के सभी बड़े शहरों जिनमें बेंगलुरू, हैदराबाद, देहरादून, मुंबई, लखनऊ सहित अन्य शहरों के लिए होंगी. यहां पर 200 से 250 फ्लाइट को प्रतिदिन मैनेज करने की क्षमता एयरपोर्ट की होगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 9, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.