नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के प्रियंका कैंप/प्रिया कैंप में गंदे पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाओं ने बुधवार को कैंप में लगे सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी के साइन बोर्ड पर कालिख पोती. स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी कालोनी में बीते 10 से 15 दिनों से गंदा पानी भरा है, लेकिन उसकी निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह ने बताया कि श्रीनिवासपुरी में स्थित प्रियंका कैंप में गंदा पानी भरा होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे न सिर्फ गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर हैं, बल्कि इससे बीमार भी हो रहे हैं. इसके बावजूद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. यह गंदा पानी पीडब्ल्यूडी के नाले से निकला है, जिसे ठीक कराने का काम पीडब्ल्यूडी का है. मंत्री आतिशी में जरा सी भी गैरत बाकि है तो वे इस्तीफा दे दें, क्योंकि ये लोग जिनका वोट लेते हैं, उन्हीं की समस्याओं का निदान नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें-पिटाई के विरोध में कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, जानें पूरा मामला
उनके अलावा कैंप में रहने वाले लोगों ने बताया कि हमें हर तरह के कामों में समस्या हो रही है, लेकिन इसके बावजूद हमारी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहे है. यहां से विधायक आतिशी, जो दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं, क्षेत्र से जीतने के बाद कभी कैंप में दिखाई नहीं दी.