जींद: रोहतक जींद हाईवे बाईपास पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लोगों में रिफाइंड तेल को लूटने की होड़ मच गई. बीती रात करसोला रोड पर रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया था. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो बर्तन उठाकर लोग रिफाइंड तेल लूटने के लिए आ गए. मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर में 34 हजार लीटर रिफाइंड भरा था. ये टैंकर कोलकाता से पंजाब के जालंधर जा रहा था.
जींद में राफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटा: टैंकर रोहतक जींद हाईवे बाईपास पर पहुंचा तो अचानक से टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से डिवाइडर से टकराकर टैंकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए जुलाना के सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
लोगों में मची तेल को लूटने की होड़: जैसे ही आसपास के लोगों को हादसे की सूचना मिली तो वो बर्तन उठाकर तेल लेने के लिए दौड़ पड़े. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों में पुरुषों के अलावा महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे. जो अपने साथ बाल्टी और पीपे लेकर आए थे. इस बीच टैंकर चालक ने लोगों से तेल ना उठाने की अपील की, लेकिन लोगों ने उसे अनसुना कर दिया.
पुलिस से संभाला मोर्चा: हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, लेकिन तब तक दर्जनभर महिलाएं बर्तनों में तेल भरकर ले गई. जुलाना अनाज मंडी चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि रात को करसोला बाईपास के पास टैंकर पलटने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद जब बिखरा तेल चोरी करने वाले लोगों को रोका.