ETV Bharat / state

Rajasthan: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, कई रद्द और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित - INDIAN RAILWAY

जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित. कई ट्रेनों को किया रद्द और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित.

India Railway
रेल यातायात प्रभावित (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 10:57 PM IST

जयपुर: राजस्थान की जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई रेलगाड़ियां के मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं. रेलवे यातायात के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति देख लें.

पढ़ें : Rajasthan: त्योहार पर ट्रेनों में बढ़ा यात्री भार, रेलवे की ओर से 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, 68 ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :

1. गाड़ी संख्या 04703 बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46) ट्रिप) रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :

1. गाड़ी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (13) ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा 29.11.24 से 10.01.25 तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

3. गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-शोलापुर रेलसेवा 04.12.24 से 08.01.25 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर- चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

4. गाड़ी संख्या 09628, शोलापुर-अजमेर रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (07 ट्रिप) शोलापुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम- चंदेरिया - अजमेर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी.

5. गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) रामेष्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम रेलसेवा 30.11.24 से 11.01.25 तक (07 ट्रिप) फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस - फुलेरा होकर संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रंडीगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

10. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

11. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

12. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम जैसलमेर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46) ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :

ट्रेन नंबर 14715 हिसार-जयपुर 18 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14734 जयपुर-बठिण्डा 19 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19721 जयपुर-बयाना 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19722 बयाना-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) बयाना से प्रस्थान करेगी. यह दुर्गापा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04173 मथुरा-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46) ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04174 जयपुर-मथुरा 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14733 बठिण्डा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14716 जयपुर-हिसार 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 22933 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक (06 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. सांगानेर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 3 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक (06 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19711 जयपुर-भोपाल 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर कनकपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19712, भोपाल-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (46) ट्रिप) भोपाल से प्रस्थान करेगी. कनकपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा कनकपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का हुआ अस्थाई विस्तार :

ट्रेन नंबर 22175 नागपुर-जयपुर 28 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक (07 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22176 जयपुर-नागपुर 29 नवंबर से 10 जनवरी 2025 तक (07 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22977 जयपुर-जोधपुर 1 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी. यह खातीपुरा तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22978, जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 20951, ओखा-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक (06 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी. यह खातीपुरा तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 20952 जयपुर-ओखा 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक (06 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित :

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर केशवगंज यार्ड में ब्रिज संख्या 729 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेन रद्द रहेंगी :

ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती 7 और 8 नवंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर 8 और 9 नवंबर को रद्द रहेगी.

जयपुर: राजस्थान की जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई रेलगाड़ियां के मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं. रेलवे यातायात के प्रभावित होने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति देख लें.

पढ़ें : Rajasthan: त्योहार पर ट्रेनों में बढ़ा यात्री भार, रेलवे की ओर से 47 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, 68 ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त डिब्बे

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :

1. गाड़ी संख्या 04703 बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46) ट्रिप) रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :

1. गाड़ी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (13) ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा 29.11.24 से 10.01.25 तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

3. गाड़ी संख्या 09627, अजमेर-शोलापुर रेलसेवा 04.12.24 से 08.01.25 तक (06 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर- चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मार्ग में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, जावरा स्टेशन पर ठहराव करेगी.

4. गाड़ी संख्या 09628, शोलापुर-अजमेर रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (07 ट्रिप) शोलापुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रतलाम- चंदेरिया - अजमेर होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी.

5. गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) रामेष्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.

6. गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम रेलसेवा 30.11.24 से 11.01.25 तक (07 ट्रिप) फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस - फुलेरा होकर संचालित होगी.

7. गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी.

8. गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी.

9. गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रंडीगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

10. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

11. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.

12. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम जैसलमेर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46) ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) :

ट्रेन नंबर 14715 हिसार-जयपुर 18 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14734 जयपुर-बठिण्डा 19 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19721 जयपुर-बयाना 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19722 बयाना-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) बयाना से प्रस्थान करेगी. यह दुर्गापा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04173 मथुरा-जयपुर 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46) ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 04174 जयपुर-मथुरा 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14733 बठिण्डा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिण्डा से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14716 जयपुर-हिसार 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर- खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 22933 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक (06 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. सांगानेर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा सांगानेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 3 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक (06 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर सांगानेर से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-सांगानेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19711 जयपुर-भोपाल 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर कनकपुरा से संचालित होगी. यह रेलसेवा जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 19712, भोपाल-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (46) ट्रिप) भोपाल से प्रस्थान करेगी. कनकपुरा तक संचालित होगी. यह रेलसेवा कनकपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का हुआ अस्थाई विस्तार :

ट्रेन नंबर 22175 नागपुर-जयपुर 28 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक (07 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी. खातीपुरा तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22176 जयपुर-नागपुर 29 नवंबर से 10 जनवरी 2025 तक (07 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22977 जयपुर-जोधपुर 1 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी. यह खातीपुरा तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 22978, जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जोधपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 20951, ओखा-जयपुर 2 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक (06 ट्रिप) ओखा से प्रस्थान करेगी. यह खातीपुरा तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर 20952 जयपुर-ओखा 3 दिसंबर से 7 जनवरी तक (06 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित :

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर केशवगंज यार्ड में ब्रिज संख्या 729 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेन रद्द रहेंगी :

ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती 7 और 8 नवंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर 8 और 9 नवंबर को रद्द रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.