ETV Bharat / state

रेड अलर्ट बेअसर, नहीं थम रहा बारिश में रील बनाने का सिलसिला, अब तक 42 गिरफ्तार - Big Action By Alwar Police - BIG ACTION BY ALWAR POLICE

Big Action By Alwar Police, पानी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों में रील बनाने के आरोप में अब तक अलवर पुलिस ने कुल 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जिले के चिन्हित स्थानों पर पुलिस की ओर से गार्डों की नियुक्ति की गई है, ताकि लोगों को रील बनाने से रोका जा सके और उनकी जान बचाई जा सके.

Big Action By Alwar Police
रेड अलर्ट बेअसर (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 3:25 PM IST

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (ETV BHARAT Alwar)

अलवर : तेज बारिश की वजह से नदी, नाले, तालाब और बांध उफान पर हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से तेज बहाव वाले पानी में सोशल मीडिया पर नहाने की रील और बाइक आदि से स्टंट न करने को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद भी युवाओं का झील, झरना और तालाब में उतरकर रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अलवर जिला पुलिस पिछले चार दिनों में पानी में रील बनाने के आरोप में करीब 42 युवाओं को गिरफ्तार कर चुकी है. फिर भी सोशल मीडिया पर रील बनाने का दौर धड़ल्ले से जारी है.

दरअसल, अलवर में इस साल अच्छी बारिश हो रही है. इससे जिले के ज्यादातर तालाब, नदी, नाले, बांधों में पानी उफान पर है. कई साल बाद बांध और नदियों में पानी आने व पहाड़ों पर बहते झरनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा वहां पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ उत्साही युवा झरने, बांध और नदियों के गहरे पानी में उतर सोशल मीडिया पर नहाने की रील बना रहे हैं. इससे जलाशयों पर दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में जलाशयों में डूबने या तेज बहाव वाले पानी में लोगों के बहने से मौत के हादसे होने के कारण जिला प्रशासन ने अलवर जिले में भी तेज बहाव वाले पानी में नहीं जाने और गहरे पानी में उतर कर सोशल मीडिया पर रील नहीं बनाने को लेकर चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें - जलाशयों में रील बनाने पर नहीं लग पा रही पूरी तरह रोक, राजगढ़ पुलिस ने झरने में नहाते 9 युवकों को किया गिरफ्तार

प्रशासन ने प्रमुख जलाशयों पर होमगार्ड और पुलिस की गश्त भी लगाई है. पुलिस की सख्ती के बाद भी लोगों में जलाशयों पर सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर भय दिखाई नहीं दे रहा. इसी का नतीजा है कि पुलिस को पिछले दिनों से जलाशयों पर रील बनाने वालों को गिरफ्तार करना पड़ रहा है.

एक्शन में पुलिस : रैणी पुलिस ने गुरुवार को राजगढ़ क्षेत्र के अलेवा धाम झरने पर नहाते हुए रील बनाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, राजगढ़ पुलिस ने पलसाना झरने में नहाते समय रील बनाते हुए 6 लोगों को पकड़ा. उधर, अकबरपुर पुलिस ने सिलीसेढ़ झील की पाल पर नहाते समय रील बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इससे पूर्व पुलिस ने बुधवार को 9 लोगों और मंगलवार को 7 लोगों को पकड़ा था.

पुलिस अधीक्षक की अपील : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अलवर पुलिस की ओर से अलग-अलग थानों में 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो तेज बहाव वाले क्षेत्र के झरनों पर नहाते समय रील बना रहे थे. उनके खिलाफ खुद की जान जोखिम में डालने के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 से 19 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड है. जिले में अच्छी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोग बाहर घूमने के लिए निकलेंगे.

इसे भी पढ़ें - रेड अलर्ट के बाद भी उफानी नदी में रील बना रहे थे 7 युवक, पुलिस ने सभी को दबोचा - Alwar Police Action

आनंद शर्मा ने लोगों से अपील की, कि वे बाहर जाए, लेकिन ऐसी कोई गतिविधि न करें, जिससे किसी व्यक्ति की जान पर बन आए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ऐसे स्थानों पर पुलिस जाप्ता मौजूद रहे, जहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहे. यदि लोग फिर भी डिसिप्लिन तोड़कर गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मुख्य पिकनिक स्पॉट सिलीसेढ़, जयसमंद, पाराशर धाम, किशनकुंड, सागर, बाला किला, अलेवा धाम पुलिस जाप्ता लगाया जा रहा है. बाकी जगहों पर सिविल डिफेंस व गांव की वॉलंटियर्स की मदद से यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस की ओर से आने वाले 5 दिन इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (ETV BHARAT Alwar)

अलवर : तेज बारिश की वजह से नदी, नाले, तालाब और बांध उफान पर हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से तेज बहाव वाले पानी में सोशल मीडिया पर नहाने की रील और बाइक आदि से स्टंट न करने को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद भी युवाओं का झील, झरना और तालाब में उतरकर रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अलवर जिला पुलिस पिछले चार दिनों में पानी में रील बनाने के आरोप में करीब 42 युवाओं को गिरफ्तार कर चुकी है. फिर भी सोशल मीडिया पर रील बनाने का दौर धड़ल्ले से जारी है.

दरअसल, अलवर में इस साल अच्छी बारिश हो रही है. इससे जिले के ज्यादातर तालाब, नदी, नाले, बांधों में पानी उफान पर है. कई साल बाद बांध और नदियों में पानी आने व पहाड़ों पर बहते झरनों को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा वहां पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ उत्साही युवा झरने, बांध और नदियों के गहरे पानी में उतर सोशल मीडिया पर नहाने की रील बना रहे हैं. इससे जलाशयों पर दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में जलाशयों में डूबने या तेज बहाव वाले पानी में लोगों के बहने से मौत के हादसे होने के कारण जिला प्रशासन ने अलवर जिले में भी तेज बहाव वाले पानी में नहीं जाने और गहरे पानी में उतर कर सोशल मीडिया पर रील नहीं बनाने को लेकर चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें - जलाशयों में रील बनाने पर नहीं लग पा रही पूरी तरह रोक, राजगढ़ पुलिस ने झरने में नहाते 9 युवकों को किया गिरफ्तार

प्रशासन ने प्रमुख जलाशयों पर होमगार्ड और पुलिस की गश्त भी लगाई है. पुलिस की सख्ती के बाद भी लोगों में जलाशयों पर सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर भय दिखाई नहीं दे रहा. इसी का नतीजा है कि पुलिस को पिछले दिनों से जलाशयों पर रील बनाने वालों को गिरफ्तार करना पड़ रहा है.

एक्शन में पुलिस : रैणी पुलिस ने गुरुवार को राजगढ़ क्षेत्र के अलेवा धाम झरने पर नहाते हुए रील बनाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, राजगढ़ पुलिस ने पलसाना झरने में नहाते समय रील बनाते हुए 6 लोगों को पकड़ा. उधर, अकबरपुर पुलिस ने सिलीसेढ़ झील की पाल पर नहाते समय रील बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इससे पूर्व पुलिस ने बुधवार को 9 लोगों और मंगलवार को 7 लोगों को पकड़ा था.

पुलिस अधीक्षक की अपील : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि अलवर पुलिस की ओर से अलग-अलग थानों में 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो तेज बहाव वाले क्षेत्र के झरनों पर नहाते समय रील बना रहे थे. उनके खिलाफ खुद की जान जोखिम में डालने के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 15 से 19 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड है. जिले में अच्छी बारिश हो रही है, जिसके चलते लोग बाहर घूमने के लिए निकलेंगे.

इसे भी पढ़ें - रेड अलर्ट के बाद भी उफानी नदी में रील बना रहे थे 7 युवक, पुलिस ने सभी को दबोचा - Alwar Police Action

आनंद शर्मा ने लोगों से अपील की, कि वे बाहर जाए, लेकिन ऐसी कोई गतिविधि न करें, जिससे किसी व्यक्ति की जान पर बन आए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ऐसे स्थानों पर पुलिस जाप्ता मौजूद रहे, जहां पर्यटकों की संख्या ज्यादा रहे. यदि लोग फिर भी डिसिप्लिन तोड़कर गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि मुख्य पिकनिक स्पॉट सिलीसेढ़, जयसमंद, पाराशर धाम, किशनकुंड, सागर, बाला किला, अलेवा धाम पुलिस जाप्ता लगाया जा रहा है. बाकी जगहों पर सिविल डिफेंस व गांव की वॉलंटियर्स की मदद से यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. पुलिस की ओर से आने वाले 5 दिन इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.