ETV Bharat / state

वन रक्षकों की भर्ती, हाईटेक तकनीक से फिजिकल टेस्ट में हो रहा सलेक्शन - RECRUITMENT OF FOREST GUARDS

कोरिया के चरचा कॉलरी में फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. टेस्ट में 1 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

Recruitment of forest guards
हाईटेक तकनीक से फिजिकल टेस्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 8:17 PM IST

कोरिया: वन विभाग बड़े पैमाने पर वन रक्षकों की भर्ती कर रहा है. वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल वन विभाग कर रहा है. पहले दिन फिजिकल टेस्ट में 1 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. कुल 12 हजार अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है. फिजिकल टेस्ट में सेंसर और चिप की मदद से अभ्यर्थियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वन विभाग ने भी टेस्ट को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड कर दिया है.

सेंसर और चिप की मदद से वन रक्षकों की भर्ती: वन रक्षकों की भर्ती के लिए कुल 12 हजार अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया गया है. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरे सिस्टम को वन विभाग ने कंप्यूटराइज्ड कर दिया है. फिजिकल टेस्ट के दौरान जो भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसकी जिम्मेदारी हैदराबाद के टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी को सौंपी गई है. कंपनी की आधुनिक मशीनों से अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट का डेटा जुटाया जा रहा है.

भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए राज्य स्तर से हाइटेक तकनीक की व्यवस्था की गई है. कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम, चिप और सेंसर तकनीक के उपयोग से अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को तुरंत रिकार्ड और सत्यापित किया जा रहा है. भर्ती स्थल पर सुबह 5 बजे से वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी में जुटे हुए हैं. :अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, कोरिया वनमंडल

सीसीटीवी कैमरे से फिजिकल टेस्ट की निगरानी: भर्ती प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए कैमरों से निगरानी की जा रही है. अभ्यर्थियों से जहां दौड़ कराई जा रही है वहां पर ट्रैक सेंसर लगाए गए हैं. अभ्यर्थियों के पैरों में भी चिप लगाया गया है. वन विभाग पूरी तरह से भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष रखना चाहता है. चिप की मदद से अभ्यर्थियों का पूरा डेटा एक जगह जमा किया जा रहा है. अभ्यर्थी की पहचान और उसके दस्तावेजों को चेक करना इससे आसान होगा. तकनीक की मदद से तुरंत सही डेटा मिल जा रहा है.

98 पदों पर भर्ती: वन विभाग ने वन रक्षकों के कुल 98 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कोरिया वन मंडल में 35 लोगों को भर्ती होनी है. मनेंद्रगढ़ वन मंडल में 37 भर्तियां की जाएंगी. गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व में 26 वन रक्षकों की पोस्टिंग होगी.

एसआई भर्ती के लिए सीजीपीएससी का नोटिफिकेशन, जानिए किन्हें करना होगा आवेदन
छत्तीसगढ़ में योग और खेल शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में निकली भर्ती

कोरिया: वन विभाग बड़े पैमाने पर वन रक्षकों की भर्ती कर रहा है. वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल वन विभाग कर रहा है. पहले दिन फिजिकल टेस्ट में 1 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. कुल 12 हजार अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होना है. फिजिकल टेस्ट में सेंसर और चिप की मदद से अभ्यर्थियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वन विभाग ने भी टेस्ट को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड कर दिया है.

सेंसर और चिप की मदद से वन रक्षकों की भर्ती: वन रक्षकों की भर्ती के लिए कुल 12 हजार अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया गया है. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरे सिस्टम को वन विभाग ने कंप्यूटराइज्ड कर दिया है. फिजिकल टेस्ट के दौरान जो भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है उसकी जिम्मेदारी हैदराबाद के टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी को सौंपी गई है. कंपनी की आधुनिक मशीनों से अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट का डेटा जुटाया जा रहा है.

भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सटीक बनाने के लिए राज्य स्तर से हाइटेक तकनीक की व्यवस्था की गई है. कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम, चिप और सेंसर तकनीक के उपयोग से अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को तुरंत रिकार्ड और सत्यापित किया जा रहा है. भर्ती स्थल पर सुबह 5 बजे से वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पूरी प्रक्रिया की निगरानी में जुटे हुए हैं. :अखिलेश मिश्रा, एसडीओ, कोरिया वनमंडल

सीसीटीवी कैमरे से फिजिकल टेस्ट की निगरानी: भर्ती प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए कैमरों से निगरानी की जा रही है. अभ्यर्थियों से जहां दौड़ कराई जा रही है वहां पर ट्रैक सेंसर लगाए गए हैं. अभ्यर्थियों के पैरों में भी चिप लगाया गया है. वन विभाग पूरी तरह से भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष रखना चाहता है. चिप की मदद से अभ्यर्थियों का पूरा डेटा एक जगह जमा किया जा रहा है. अभ्यर्थी की पहचान और उसके दस्तावेजों को चेक करना इससे आसान होगा. तकनीक की मदद से तुरंत सही डेटा मिल जा रहा है.

98 पदों पर भर्ती: वन विभाग ने वन रक्षकों के कुल 98 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कोरिया वन मंडल में 35 लोगों को भर्ती होनी है. मनेंद्रगढ़ वन मंडल में 37 भर्तियां की जाएंगी. गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व में 26 वन रक्षकों की पोस्टिंग होगी.

एसआई भर्ती के लिए सीजीपीएससी का नोटिफिकेशन, जानिए किन्हें करना होगा आवेदन
छत्तीसगढ़ में योग और खेल शिक्षक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में निकली भर्ती
Last Updated : Dec 13, 2024, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.