बेमेतरा: प्रदेश में आवास मित्रों की नियुक्ति को लेकर प्रोसेस जारी है. इसके तहत बेमेतरा जिले में भी आवास मित्रों की नियुक्ति की जा रही है. बेमेतरा के जनपदवार और कलस्टर में आवास मित्रों की नियुक्ति और उनके चयन को लेकर आवेदन बुलाए गए थे. 10 सितंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. अब उसके बाद दावा आपत्ति का हल किया जा रहा है.
आवास मित्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन: आवास मित्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया गया है. जिसके तहत नाम, पता, उम्र और अन्य योग्यता का जिक्र किया गया है. इन सभी जानकारी के साथ आवास मित्र की पहली सूची का प्रकाशन किया गया है.
आवास मित्रों की सूची को लेकर दावा आपत्ति का डेट जारी: आवास मित्रों की नियुक्ति को लेकर दावा आपत्ति की तारीख का ऐलान किया गया है. 23 सितंबर 2024 के शाम 5.30 बजे तक दावा आपत्ति किया जा सकता है. दावा आपत्ति से जुड़े आवेदन को बेमेतरा के आवक जावक शाखा में जमा किया जा सकता है. 23 तारीख शाम 5.30 बजे के बाद जमा किए गए दावा आपत्ति मान्य नहीं होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए बेमेतरा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.
"जिले और जनपद पंचायत के नोटिस बोर्ड पर जानकारी चस्पा की गई है. इस संबंध में किसी को भी व्यक्तिगत रूप से पत्र और सूचना जारी नहीं की गई है.": मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बेमेतरा
आवास मित्र का काम पीएम आवास योजना की जानकारी हितग्राहियों तक पहुंचाना है. इसके साथ ही ये पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की मदद करने का काम कर सकेंगे. इसलिए जिला प्रशासन की तरफ से आवास मित्रों की नियुक्ति की जा रही है.