रायपुर\जांजगीर चांपा: आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर चांपा में NEET, IIT JEE मेन्स एडवांस के लिए छात्र छात्राओं को निशुल्क आवासीय कोचिंग दिया जा रहा है. इसके लिए रिजल्ट ओरियेंटेड टीचर्स की जरूरत है. जांजगीर चांपा प्रशासन की तरफ से इसके लिए विषय विशेषज्ञों की भर्ती निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अस्थायी रूप से 1 साल के लिए होगा पद पर चयन: आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर चांपा में कोचिंग देने के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये जरूरी सूचना है. फिलहाल पद एक वर्ष के लिए होगा और पूर्णत: अस्थायी प्रकृति का होगा. जिसे आगे परीक्षा परिणाम के आधार पर जारी रखा जाएगा. 3 पदों के लिए फिलहाल ये भर्ती निकाली गई है. janjgirchampa.gov.in पर इसकी और ज्यादा जानकारी ली जा सकती है.
आकांक्षा आवासीय विद्यालय में कोचिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एमएससी, बीई, बीटेक, एमटेक होनी चाहिए. इसके अलावा अनिवार्य योग्यता भी रखी गई है. इसके अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से IIT या NIT पास आउट होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्थान में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए. मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्थान में IIT JEE MAIN या NEET की कोचिंग देने वाले को प्राथमिक्ता दी जाएगी.
कितना मिलेगा मानदेय: आकांक्षा आवासीय विद्यालय जांजगीर चांपा में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और परफॉर्मेंस के आधार पर 60 हजार रुपये तक दिया जाएगा. जो Negotiable रहेगा.
आकांक्षा आवासीय विद्यालय में कैसे होगा चयन: जिन अभ्यर्थियों के पास इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता है. वह अपना बायोडाटा मूल प्रमाण पत्रों के साथ 27 सितंबर को दिन में 11: 30 बजे आकांक्षा आवासीय विद्यालय परिसर (रोजगार कार्यालय) जांजगीर चांपा में वॉक इन इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.