दौसा. भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली और ग्लोबल इंडिया स्किल प्लेसमेंट ने संयुक्त रूप से शनिवार को भर्ती कैंपों का आयोजन किया, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरा में 23 युवाओं ने भाग लिया. इस कैंप में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण के बाद 8 युवाओं का चयन किया गया.
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत ने बताया कि जो बेरोजगार व्यक्ति भर्ती की जानकारी के अभाव में छूट गए है, उनके लिए रविवार से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बता दें कि दौसा जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए ये भर्तियां की जा रही है. ऐसे में रविवार को भर्ती शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदीकुई में 7 जुलाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवाण में 8 जुलाई, रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा में 9 जुलाई को भर्ती शुरू की जाएगी, जिसमें जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
भर्ती के लिए ये योग्यता रहेगी : भर्ती अधिकारी ब्रजमोहन कर्णावत ने बताया कि -
सुरक्षा जवान में योग्यता -
दसवीं पास.
आयु 19 से 40 वर्ष.
लंबाई 167.5 सेमी कम से कम.
सुरक्षा सुपरवाइजर में योग्यता :
12वीं पास.
आयु 21 से 37 वर्ष.
लंबाई 170 सेमी कम से कम.
शारीरिक फिजिकल में फिट होना आवश्यक.
इसे भी पढ़ें : वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 7 अभ्यर्थी सहित 11 गिरफ्तार, SOG करेगी जांच - paper leak case
उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी भर्ती तिथियों के दौरान अपनी 10वीं और 12वीं की अंक तालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ दौसा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के बेरोजगार व्यक्ति भी भर्ती कैंप में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
65 वर्ष तक मिलेगा स्थाई रोजगार : उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 14000 से 18000 रुपए मासिक वेतन, सुपरवाइजर को 16000 से 22000 मासिक वेतन पर भारत सरकार और राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीयकृत बैंकों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एसबीआई बैंक, येस बैंक, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ का किला, दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, गुड़गांव हीरो होंडा, जे.सी. बी. जयपुर कंपनी में नियुक्त किया जाएगा. वहीं अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 9680581471 पर संपर्क कर सकते हैं.