गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही का दौरा किया.इस दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने कोरबा संसदीय क्षेत्र में मिली बीजेपी की हार पर बयान दिया.श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद चार चुनाव हुए हैं.सभी में अलग-अलग परिणाम सामने आए हैं.
क्यों कोरबा में हारी बीजेपी : कोरबा में मिली हार के बाद जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया. कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र में आरक्षण खत्म होने की बात कही.वहीं महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए जमा किए जाएंगे ऐसा बोलकर झूठ और अफवाहों का सहारा लिया.इस वजह से चुनाव में बीजेपी की हार हुई है.
बलौदाबाजार हिंसा पर भूपेश पर हमला : बलौदा बाजार की घटना को लेकर भूपेश बघेल के आरोपी पर भी श्यामबिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने आरोप लगाए थे कि पुलिस निर्दोष कांग्रेसियों को पकड़ रही है. जिसके जवाब में श्यामबिहारी ने कहा कि अलग-अलग सोर्स की मदद से जानकारी इकट्ठा होने के बाद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसलिए ये दावे पूरी तरह से गलत हैं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष की भी हुई शिकायत : गौरेला पेंड्रा मरवाही के बीजेपी जिलाध्यक्ष का नगर पालिका सीएमओ के साथ गाली गलौज करने का वीडियो सामने आया था. जिस पर मंत्री ने कहा कि कोई भी पीड़ित यदि इस मामले में आकर शिकायत करता है तो संज्ञान में लिया जाएगा.इसके साथ ही खनिज अधिकारी के उगाही को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं.
हड़ताल और आय़ुष्मान कार्ड से इलाज का भी निकलेगा हल : छत्तीसगढ़ में लगभग 3500 स्वास्थ्य कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को लेकर भी स्वास्थ्यमंत्री ने प्रतिक्रिया दी.स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि हड़ताल को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के लीडर्स से बात हो रही है.जिसका हल जल्द ही निकाला जाएगा. वही आयुष्मान कार्ड पर इलाज नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि पिछले शासन काल में आयुष्मान कार्ड से काफी भुगतान निजी चिकित्सालयों का बाकी 40% भुगतान किया जा चुका है, जल्द ही पूरा भुगतान किया जाएगा.आयुष्मान कार्ड से फिर से इलाज शुरु हो जाएंगे.