नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमावार को अपने घर पर ईडी की छापेमारी की जानकारी दी. इसके बाद उनके चचेरे भाई व कई आप नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं.
#WATCH | On ED raid at AAP MLA Amanatullah Khan, his cousin Minnatullah Khan says, " his mother-in-law has been operated on recently, she is a cancer patient...despite investigation by acb and cbi, nothing has been found yet...now ed is investigating..." pic.twitter.com/3Wy3TSQQ5E
— ANI (@ANI) September 2, 2024
इस छापेमारी पर अमानतुल्लाह खान के चचेरे भाई मिन्नतुल्लाह खान ने कहा कि, "हाल ही में उनकी सास का ऑपरेशन हुआ है. वह कैंसर की मरीज हैं. एक ही केस में एसीबी और सीबीआई की जांच के बावजूद अभी तक कुछ पता नहीं चला है और अब ईडी भी जांच कर रही है. अभी तक उन्हें कोई सबूत नहीं मिला है."
ED का बस यही काम रह गया है. BJP के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो. https://t.co/5XiGraftHV
— Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
उनके अलावा आप सासंद संजय सिंह ने X पर लिखा कि, "ED का बस यही काम रह गया है. BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. तोड़ दो. जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो."
यह भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह के घर पर ED की RAID, भारी पुलिस बल तैनात; AAP ने खोला मोर्चा
#WATCH दिल्ली: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, " 2016 का एक मामला है... 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है। अभी तक कुछ मिला नहीं है। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की… pic.twitter.com/kpsx9Gep5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "2016 का एक मामला है. 8 साल से सभी एजेंसियां इस मामले में अलग-अलग स्तर पर जांच कर चुकी है. अभी तक कुछ मिला नहीं है. यह केंद्र सरकार के लिए बहुत शर्म की बात है कि एसीबी उनकी, सीबीआई उनकी, लेकिन जांच के बावजूद नहीं दिखा कि पैसे का लेन-देन हुआ है. केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में जितने भी सरकारी महकमे हैं वो खाली रहे. सारा देश देख रहा है कि किस तरीके से एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ये लोग इस तरह का दबाव और बढ़ाएंगे." बता दें कि अमानतुल्लाह खान ओखला से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- समन के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर फैसला आज, अग्रवाल समाज के वोटरों का नाम कटवाने के आरोप का मामला