जयपुर. राष्ट्रपति की अभिभाषण पर चर्चा के बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए संबोधन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान में भी विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मोदी को आड़े हाथ लिया है.
टोंक विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी का लोकसभा में दिया गया संबोधन निराश करने वाला है. उन्होंने सिलसिलेवार बिंदु गिनाते हुए कहा कि किसान के लिए MSP का कानून, युवाओं के रोजगार, महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल, महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयों को राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में मजबूती से उठाया था, लेकिन इन्हें लेकर भी प्रधानमंत्री के भाषण में किसी ठोस नीति और योजना का जिक्र नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री जी द्वारा लोकसभा में दिया गया संबोधन निराश करने वाला है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 2, 2024
↪️ किसान के लिए MSP का कानून
↪️ युवाओं के रोजगार
↪️ महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल
↪️ महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे विषयों को @RahulGandhi जी ने कल संसद में मजबूती से उठाया परंतु इन्हें लेकर भी प्रधानमंत्री जी…
NEET पेपर लीक पर कही यह बात : सचिन पायलट ने कहा कि NEET पेपर लीक जैसे अतिगंभीर विषय को हल्का करने वाला यह वक्तव्य छात्रों के भविष्य के लिए संतोषजनक नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को चाहिए कि बेबुनियाद बयानबाजी त्याग कर वह खुले मन से सदन में इन मुद्दों पर चर्चा करे और विपक्ष को साथ लेकर देशहित के साथ ही जनहित के लिए उचित नीतियों पर काम करे.