ETV Bharat / state

पीएम मोदी के भाषण को राजस्थान के इस कांग्रेस नेता ने लिया आड़े हाथ, दे डाला ये मशविरा - Sachin Pilot on PM Modi - SACHIN PILOT ON PM MODI

Reaction on PM Modi Speech, पीएम मोदी के भाषण को राजस्थान के कांग्रेस बड़े नेता ने आड़े हाथ लिया. इतना ही नहीं, हाथों हाथ मशविरा भी दे डाला.

Sachin Pilot
सचिन पायलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 9:53 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपति की अभिभाषण पर चर्चा के बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए संबोधन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान में भी विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मोदी को आड़े हाथ लिया है.

टोंक विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी का लोकसभा में दिया गया संबोधन निराश करने वाला है. उन्होंने सिलसिलेवार बिंदु गिनाते हुए कहा कि किसान के लिए MSP का कानून, युवाओं के रोजगार, महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल, महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयों को राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में मजबूती से उठाया था, लेकिन इन्हें लेकर भी प्रधानमंत्री के भाषण में किसी ठोस नीति और योजना का जिक्र नहीं हुआ.

पढे़ं : सीएम की पीसी पर डोटासरा का पलटवार, कहा- भजनलाल ने साबित किया यह 'पर्ची सरकार' - Rahul Gandhi Controversy

NEET पेपर लीक पर कही यह बात : सचिन पायलट ने कहा कि NEET पेपर लीक जैसे अतिगंभीर विषय को हल्का करने वाला यह वक्तव्य छात्रों के भविष्य के लिए संतोषजनक नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को चाहिए कि बेबुनियाद बयानबाजी त्याग कर वह खुले मन से सदन में इन मुद्दों पर चर्चा करे और विपक्ष को साथ लेकर देशहित के साथ ही जनहित के लिए उचित नीतियों पर काम करे.

जयपुर. राष्ट्रपति की अभिभाषण पर चर्चा के बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए संबोधन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान में भी विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मोदी को आड़े हाथ लिया है.

टोंक विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी का लोकसभा में दिया गया संबोधन निराश करने वाला है. उन्होंने सिलसिलेवार बिंदु गिनाते हुए कहा कि किसान के लिए MSP का कानून, युवाओं के रोजगार, महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल, महंगाई और बेरोजगारी जैसे विषयों को राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में मजबूती से उठाया था, लेकिन इन्हें लेकर भी प्रधानमंत्री के भाषण में किसी ठोस नीति और योजना का जिक्र नहीं हुआ.

पढे़ं : सीएम की पीसी पर डोटासरा का पलटवार, कहा- भजनलाल ने साबित किया यह 'पर्ची सरकार' - Rahul Gandhi Controversy

NEET पेपर लीक पर कही यह बात : सचिन पायलट ने कहा कि NEET पेपर लीक जैसे अतिगंभीर विषय को हल्का करने वाला यह वक्तव्य छात्रों के भविष्य के लिए संतोषजनक नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को चाहिए कि बेबुनियाद बयानबाजी त्याग कर वह खुले मन से सदन में इन मुद्दों पर चर्चा करे और विपक्ष को साथ लेकर देशहित के साथ ही जनहित के लिए उचित नीतियों पर काम करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.