गिरिडीह/कोडरमा : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. बजट पर प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. नेताओं के साथ ही आम लोगों भी बजट पर अपनी राय रख रहे हैं. भाजपा नेता व गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बजट को स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आर्थिक विकास दर 7 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत से अधिक हो जायेगी. बजट में समाज के हर स्तर के लोगों का ख्याल रखा गया है. यह बजट महिलाओं के हित में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बने हैं, तब काफी सोच-विचार कर बजट पेश किया गया है. यह बजट किसानों, मजदूरों, युवाओं के लिए है और स्वागत योग्य है. इसी तरह भाजपा नेता दिनेश यादव ने भी बजट का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि टैक्स व्यवस्था में बड़ी राहत दी गयी है, जो स्वागत योग्य है. शिक्षा ऋण पर सरकार द्वारा 3 प्रतिशत ब्याज देना भी सराहनीय है.
कोडरमा के झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग लोगों ने बजट पर अपने विचार व्यक्त किए. बजट में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर जोर दिया गया है, साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं, जिस पर कोडरमा के लोगों ने खुशी जाहिर की है. इस बजट को उन्होंने रोजगारोन्मुखी बताया है.
लोगों ने इस बात का स्वागत किया है कि बजट में आम जनता पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है, वहीं कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक बजट भी बताया है. लोगों ने बजट में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करता है.
यह भी पढ़ें: