जयपुर. प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में कारोबारी, महिलाओं, युवा, किसानों समेत लगभग सभी वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं. भजनलाल सरकार के इस बजट को लेकर कारोबारियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की वित्त मंत्री ने लगभग हर सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. ऐसे में यदि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर कोई कदम उठाती, तो निश्चित तौर पर कारोबारियों के साथ-साथ आम जनता को भी काफी राहत मिलती.
कारोबारियों का कहना है कि बजट में काफी घोषणाएं की गई हैं, जिससे प्रदेश के डेवलपमेंट में काफी सहायता मिलेगी. वित्त मंत्री ने कारोबारियों को एक बड़ी राहत देते हुए एक्सपोर्ट के लिए अलग से नीति बनाने की बात कही है, जो राजस्थान के लिए काफी कारगर साबित होगी. राजस्थान की बात करें, तो हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, स्टोन आदि राजस्थान से बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट किए जाते हैं और एक्सपोर्ट को लेकर एक अलग पॉलिसी बनेगी तो काफी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- भजनलाल सरकार ने की सौगातों की बौछार, यहां जानें बजट की 15 बड़ी घोषणाएं - Rajasthan Budget 2024
पॉलिसी मे भागीदारी : कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने अपने बजट में इंडस्ट्री को लेकर एक अलग से पॉलिसी बनाने की बात कही है. ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस पॉलिसी में कारोबारियों की भागीदारी भी सरकार को करनी चाहिए, ताकि व्यापारियों की बात भी सरकार तक पहुंच सके. कारोबारियों का कहना है कि सरकार ने अपने इस बजट में नई टूरिज्म में पॉलिसी की बात भी कही है, जिससे राजस्थान के व्यापार को काफी बढ़ावा मिलेगा.
पेट्रोल-डीजल सस्ता होना चाहिए था : कारोबारियों का कहना है कि हमें उम्मीद थी कि सरकार बजट में पेट्रोल और डीजल सस्ता करेगी, क्योंकि मौजूदा समय में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं. अगर सरकार पेट्रोल और डीजल सस्ता करती, तो व्यापार से जुड़े लोगों को काफी फायदा होता. इसके साथ ही आम जनता को भी महंगाई से राहत मिल सकती थी.