ETV Bharat / state

दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के 7 विषय के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी, जानें नवंबर में कब होगा एग्जाम?

बिहार में दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के 7 विषयों के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी हुई है. जिसे लेकर नंवबर में फिर से परीक्षा होगी.

Bihar Niyojit Shikshak
दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने का अवसर देने के लिए दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ली गई थी. इसके 7 विषयों के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी पाई गई है. इस बात की जानकारी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था बिहार बोर्ड ने ही दी है. बोर्ड ने कहा है कि अब इन विषयों की परीक्षा दोबारा से 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

नए सिरे से प्रवेश-पत्र होंगे जारी: दोबारा होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा. वहीं इस संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात बिहार बोर्ड ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को सूचना भेज दी है.

प्रश्न पत्र में विसंगति के कारण लिया गया फैसला: स्थानीय निकायों के शिक्षकों की दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्न पत्रों में विसंगति होने के कारण यह फैसला लिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि जिन विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल हैं.

इन विषयों की दोबारा परीक्षा: वहीं कक्षा 11वीं - 12वीं के गृह विज्ञान (224) और इतिहास (225) की भी दोबारा परीक्षा ली जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई जिस कारण इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब इन विषयों की परीक्षा 13 नवंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी. इसके लिए फिर से परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे.

अगस्त में ली गई थी दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा: गौरतलब हो कि दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत 26 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई थी. दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा इस साल 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. राज्य के 9 जिलों में इसके लिए केन्द्र बनाए गए थे जहां परीक्षा में लगभग 85 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे.

रिजल्ट में होगी देरी: ऐसे में अब माना जा रहा है कि अब रिजल्ट आने में देरी होगी क्योंकि दोबारा सात विषयों में परीक्षा ली जा रही है. इन सात विषयों की परीक्षा होने के बाद एक साथ दूसरे चरण की सक्षमता का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस स्थिति में संभावना है कि नवंबर के आखिर या फिर उसके बाद ही दूसरे चरण के साक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा.

पढ़ें-किशनगंज में 700 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट गायब, शौचालय के कूड़ेदान में मिले 630 दस्तावेज, 70 के कागजात अब भी लापता - Bihar Niyojit Shikshak

पटना: स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने का अवसर देने के लिए दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा ली गई थी. इसके 7 विषयों के प्रश्न पत्र में गड़बड़ी पाई गई है. इस बात की जानकारी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था बिहार बोर्ड ने ही दी है. बोर्ड ने कहा है कि अब इन विषयों की परीक्षा दोबारा से 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

नए सिरे से प्रवेश-पत्र होंगे जारी: दोबारा होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नए सिरे से प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा. वहीं इस संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात बिहार बोर्ड ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को सूचना भेज दी है.

प्रश्न पत्र में विसंगति के कारण लिया गया फैसला: स्थानीय निकायों के शिक्षकों की दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रश्न पत्रों में विसंगति होने के कारण यह फैसला लिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि जिन विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विषय संगीत (114), हिन्दी (101), गृह विज्ञान (119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल हैं.

इन विषयों की दोबारा परीक्षा: वहीं कक्षा 11वीं - 12वीं के गृह विज्ञान (224) और इतिहास (225) की भी दोबारा परीक्षा ली जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई जिस कारण इनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है. अब इन विषयों की परीक्षा 13 नवंबर को दोबारा आयोजित की जाएगी. इसके लिए फिर से परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे.

अगस्त में ली गई थी दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा: गौरतलब हो कि दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के अंतर्गत 26 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई थी. दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा इस साल 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. राज्य के 9 जिलों में इसके लिए केन्द्र बनाए गए थे जहां परीक्षा में लगभग 85 हजार नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे.

रिजल्ट में होगी देरी: ऐसे में अब माना जा रहा है कि अब रिजल्ट आने में देरी होगी क्योंकि दोबारा सात विषयों में परीक्षा ली जा रही है. इन सात विषयों की परीक्षा होने के बाद एक साथ दूसरे चरण की सक्षमता का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस स्थिति में संभावना है कि नवंबर के आखिर या फिर उसके बाद ही दूसरे चरण के साक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा.

पढ़ें-किशनगंज में 700 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट गायब, शौचालय के कूड़ेदान में मिले 630 दस्तावेज, 70 के कागजात अब भी लापता - Bihar Niyojit Shikshak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.