ETV Bharat / state

राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परीक्षा परिणाम, छात्राओं ने मारी बाजी - RBSE 10TH RESULT 2024 - RBSE 10TH RESULT 2024

Rajasthan Board 10th Result, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है.

Rajasthan Board 10th Resul
आरबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी... (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 5:20 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किया है. दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 93.03 फीसदी रहा है. परिणाम में छात्राओं ने बाजी बारी है. इस बार छात्रों का 92.64 प्रतिशत और छात्राओं का 93.46 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी हो गया.

प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 82.54 फीसदी रहा है. खास बात यह कि बोर्ड ने एक माह में सभी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड प्रशासक ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है. बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 10 लाख 39 हजार 895 ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में कुल 9 लाख 67 हजार 392 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

पढ़ें : RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

इस बार 5 लाख 95 हजार 80 छात्रों और 4 लाख 57 हजार 812 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परिणाम पर गौर करें तो छात्रों का परीक्षा परिणाम 92.64 फीसदी और 93.46 फीसदी रहा है. बता दें कि वर्ष 2023 में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 2 जून को जारी हुआ था, जबकि इस बार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं कक्षा स्तर के सभी परिणाम मई माह में ही जारी कर दिए हैं.

प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम : बोर्ड ने प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है. प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा है. प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 59 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 6 हजार 843 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 5 हजार 648 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रवेशिका परीक्षा में छात्रों की संख्या 2 हजार 534 और छात्रों की 3 हजार 114 है. इनमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 80.27 फीसदी और छात्रों का 84.48 प्रतिशत रहा है.

Rajasthan Board 10th Resul
रिजल्ट जारी करते बोर्ड के पदाधिकारी (ETV Bharat Ajmer)

गत वर्ष की तुलना में अधिक रहा परिणाम : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम गत वर्ष की तुलना में 2.54 फीसदी रहा है. इस बार परीक्षा परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा है. जबकि गत वर्ष 90.49 फीसदी परिणाम रहा था. विगत 5 वर्षों के परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो वर्ष 2020 में 80.64 फीसदी, 2021 में 99.56 फीसदी, 2022 में 82.89 फीसदी, 2023 में 90.49 फीसदी और 2024 में 93.03 विश्व की परीक्षा परिणाम रहे हैं.

डिजिलॉकर में रखें जाएंगे परिणाम सुरक्षित : विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से परिणाम डिजिलॉकर में भी अपलोड किया गया है, ताकि भविष्य में विद्यार्थी डिजिलॉकर पर लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं और उसकी प्रति भी प्रिंट निकलवा सकते हैं. इस सुविधा से परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन में भी फायदा मिलेगा.

बोर्ड ने रचा इतिहास : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इतिहास में यह पहला अवसर है, जबि 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम एक माह के अंदर जारी कर दिया गया है. हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिक्षक भी चुनावी ड्यूटी में लगे हुए थे. बावजूद इसके, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा में बैठे 19 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की सवा करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर करवाया और सभी पहलुओं पर गौर करते हुए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता भी लगी हुई है. लिहाजा, शिक्षा मंत्री के बजाय 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने ही जारी किया है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परिणाम जारी किया है. दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 93.03 फीसदी रहा है. परिणाम में छात्राओं ने बाजी बारी है. इस बार छात्रों का 92.64 प्रतिशत और छात्राओं का 93.46 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. साथ ही प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी हो गया.

प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम 82.54 फीसदी रहा है. खास बात यह कि बोर्ड ने एक माह में सभी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड प्रशासक ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है. बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 10 लाख 60 हजार 751 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 10 लाख 39 हजार 895 ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में कुल 9 लाख 67 हजार 392 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

पढ़ें : RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

इस बार 5 लाख 95 हजार 80 छात्रों और 4 लाख 57 हजार 812 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. परिणाम पर गौर करें तो छात्रों का परीक्षा परिणाम 92.64 फीसदी और 93.46 फीसदी रहा है. बता दें कि वर्ष 2023 में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 2 जून को जारी हुआ था, जबकि इस बार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं कक्षा स्तर के सभी परिणाम मई माह में ही जारी कर दिए हैं.

प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम : बोर्ड ने प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है. प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 82.54 प्रतिशत रहा है. प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 59 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 6 हजार 843 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 5 हजार 648 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रवेशिका परीक्षा में छात्रों की संख्या 2 हजार 534 और छात्रों की 3 हजार 114 है. इनमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 80.27 फीसदी और छात्रों का 84.48 प्रतिशत रहा है.

Rajasthan Board 10th Resul
रिजल्ट जारी करते बोर्ड के पदाधिकारी (ETV Bharat Ajmer)

गत वर्ष की तुलना में अधिक रहा परिणाम : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम गत वर्ष की तुलना में 2.54 फीसदी रहा है. इस बार परीक्षा परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा है. जबकि गत वर्ष 90.49 फीसदी परिणाम रहा था. विगत 5 वर्षों के परीक्षा परिणाम की बात की जाए तो वर्ष 2020 में 80.64 फीसदी, 2021 में 99.56 फीसदी, 2022 में 82.89 फीसदी, 2023 में 90.49 फीसदी और 2024 में 93.03 विश्व की परीक्षा परिणाम रहे हैं.

डिजिलॉकर में रखें जाएंगे परिणाम सुरक्षित : विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से परिणाम डिजिलॉकर में भी अपलोड किया गया है, ताकि भविष्य में विद्यार्थी डिजिलॉकर पर लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं और उसकी प्रति भी प्रिंट निकलवा सकते हैं. इस सुविधा से परीक्षार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन में भी फायदा मिलेगा.

बोर्ड ने रचा इतिहास : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इतिहास में यह पहला अवसर है, जबि 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम एक माह के अंदर जारी कर दिया गया है. हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिक्षक भी चुनावी ड्यूटी में लगे हुए थे. बावजूद इसके, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा में बैठे 19 लाख से अधिक परीक्षार्थियों की सवा करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर करवाया और सभी पहलुओं पर गौर करते हुए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता भी लगी हुई है. लिहाजा, शिक्षा मंत्री के बजाय 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने ही जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.