ETV Bharat / state

मां दूसरों के घरों में करती झाड़ू पोछा का काम, बेटी ने हासिल किए 96.20 प्रतिशत अंक - RBSE 12th Result - RBSE 12TH RESULT

Rajasthan 12th Board Result, आरबीएसई ने सोमवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें कोटा जिले से भी कई होनहारों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. इसी तरह बूंदी में भी कुम्हार की बेटी ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है.

RBSE 12th Result
कोटा के टॉपर (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 10:20 PM IST

कोटा. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. इसमें कोटा जिले में कई ऐसे गुदड़ी के लाल हैं, जिन्होंने अभावों के बाद भी सफलता अर्जित की है. बूंदी में भी 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने जिला टॉप किया है.

सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं उमा : प्रेम नगर इलाके में रहने वाली उमा गुर्जर के पिता साहब लाल का साल 2016 में देहांत हो गया था. तीन बच्चों के परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां के ऊपर आ गई. उमा की मां घरों में जाकर झाड़ू पोछा कर बच्चों को पढ़ाती हैं. उमा ने 10वीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन 11वीं में मनचाहा सब्जेक्ट के लिए प्राइवेट की तरफ जाना पड़ा. घर की स्थिति को देखते हुए बड़े भाई जितेंद्र ने भी 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और फैक्ट्री में काम करने लगा. इससे घर खर्च निकल आता और बहनों की पढ़ाई भी चलती रही. उमा ने जमकर मेहनत करते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.20 अंक प्राप्त किए हैं. उमा का कहना है कि वह आगे जाकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं. छोटी बहन शिवानी अभी दसवीं की पढ़ाई कर रही है.

पढें. 12वीं आरबीएसई में जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, मजदूर के बेटे के साइंस मैथ्स में आए 97.8% अंक - RBSE 12th Board Result

नीट यूजी क्लियर करने का है लक्ष्य : झालावाड़ जिले के मेलकी गांव निवासी विष्णु लोधा के पिता हीरालाल शिक्षक और मां रोडी बाई लोधा ग्रहणी हैं. विष्णु लोधा ने कक्षा 9 से 12वीं तक महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ाई की है. उसने 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 98.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. उसकी शुरुआती पढ़ाई गांव के नजदीक स्थित रटलाई में हुई है. वह वर्तमान में कोटा के जवाहर नगर में रहकर पढ़ रहा है. उसका लक्ष्य नीट यूजी परीक्षा को पास करना है.

जवान की बेटी बनना चाहती है चिकित्सक : आर्मी के जवान गोविंदहरि और सरोज देवी की बेटी नीरू चौधरी भी 12वीं में 98.20 अंक लेकर पास हुई है. उसने हाल ही में 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी की परीक्षा भी दी है और उसका लक्ष्य चिकित्सा बनकर देश की सेवा करने का है. रंगबाड़ी में रहने वाली नीरू चौधरी का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी ही सक्सेस का पहला मंत्र है. खुद के नोट्स बनाकर उसने पढ़ाई की और लगातार रिवीजन किया. इसके दम पर ही सफलता मिली है. उसने अपने स्कूल को भी इस सफलता का श्रेय दिया है.

पढ़ें. डीग में मजदूर पिता की बेटी ने किया संभाग टॉप, लेक सिटी में भी बेटियों का बजा डंका - RBSE 12th Result 2024

बूंदी में विष्णु प्रजापत ने किया टॉप : अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी ने बताया कि 12वीं कला वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरदा की छात्रा विष्णु प्रजापत ने 98.20 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बूंदी जिले के पोटरी विलेज ठीकरदा गांव के एक कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कला वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया. वह आगे चल कर आईएएस बनना चाहती हैं. मटकी बनाने का पुस्तैनी काम करने वाले छात्रा के पिता सत्यनारायण ने बताया कि विष्णु शुरू से ही पढ़ने में होनहार है. उसका आईएएस बनने का सपना है, जिसे हम दिन रात मजदूरी करके पूरा करेंगे.

कोटा. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. इसमें कोटा जिले में कई ऐसे गुदड़ी के लाल हैं, जिन्होंने अभावों के बाद भी सफलता अर्जित की है. बूंदी में भी 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने जिला टॉप किया है.

सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं उमा : प्रेम नगर इलाके में रहने वाली उमा गुर्जर के पिता साहब लाल का साल 2016 में देहांत हो गया था. तीन बच्चों के परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां के ऊपर आ गई. उमा की मां घरों में जाकर झाड़ू पोछा कर बच्चों को पढ़ाती हैं. उमा ने 10वीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की, लेकिन 11वीं में मनचाहा सब्जेक्ट के लिए प्राइवेट की तरफ जाना पड़ा. घर की स्थिति को देखते हुए बड़े भाई जितेंद्र ने भी 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और फैक्ट्री में काम करने लगा. इससे घर खर्च निकल आता और बहनों की पढ़ाई भी चलती रही. उमा ने जमकर मेहनत करते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.20 अंक प्राप्त किए हैं. उमा का कहना है कि वह आगे जाकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हैं. छोटी बहन शिवानी अभी दसवीं की पढ़ाई कर रही है.

पढें. 12वीं आरबीएसई में जयपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, मजदूर के बेटे के साइंस मैथ्स में आए 97.8% अंक - RBSE 12th Board Result

नीट यूजी क्लियर करने का है लक्ष्य : झालावाड़ जिले के मेलकी गांव निवासी विष्णु लोधा के पिता हीरालाल शिक्षक और मां रोडी बाई लोधा ग्रहणी हैं. विष्णु लोधा ने कक्षा 9 से 12वीं तक महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ाई की है. उसने 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 98.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. उसकी शुरुआती पढ़ाई गांव के नजदीक स्थित रटलाई में हुई है. वह वर्तमान में कोटा के जवाहर नगर में रहकर पढ़ रहा है. उसका लक्ष्य नीट यूजी परीक्षा को पास करना है.

जवान की बेटी बनना चाहती है चिकित्सक : आर्मी के जवान गोविंदहरि और सरोज देवी की बेटी नीरू चौधरी भी 12वीं में 98.20 अंक लेकर पास हुई है. उसने हाल ही में 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी की परीक्षा भी दी है और उसका लक्ष्य चिकित्सा बनकर देश की सेवा करने का है. रंगबाड़ी में रहने वाली नीरू चौधरी का कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी ही सक्सेस का पहला मंत्र है. खुद के नोट्स बनाकर उसने पढ़ाई की और लगातार रिवीजन किया. इसके दम पर ही सफलता मिली है. उसने अपने स्कूल को भी इस सफलता का श्रेय दिया है.

पढ़ें. डीग में मजदूर पिता की बेटी ने किया संभाग टॉप, लेक सिटी में भी बेटियों का बजा डंका - RBSE 12th Result 2024

बूंदी में विष्णु प्रजापत ने किया टॉप : अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी ने बताया कि 12वीं कला वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरदा की छात्रा विष्णु प्रजापत ने 98.20 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बूंदी जिले के पोटरी विलेज ठीकरदा गांव के एक कुम्हार की बेटी विष्णु प्रजापत ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कला वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया. वह आगे चल कर आईएएस बनना चाहती हैं. मटकी बनाने का पुस्तैनी काम करने वाले छात्रा के पिता सत्यनारायण ने बताया कि विष्णु शुरू से ही पढ़ने में होनहार है. उसका आईएएस बनने का सपना है, जिसे हम दिन रात मजदूरी करके पूरा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.