ETV Bharat / state

रोशनी ने रोशन किया भरतपुर का नाम, 10वीं बोर्ड में हासिल किया 99.50% अंक - RBSE 10TH RESULT 2024 - RBSE 10TH RESULT 2024

Rajasthan Board 10th Result. दसवीं बोर्ड के परिणाम में भरतपुर की रोशनी शर्मा ने कमाल कर दिया है. उसने 99.50% अंक हासिल किए हैं. वहीं, पहली बार डीग जिले का अलग से परिणाम घोषित हुआ. भरतपुर का 94.60% व डीग का 90.75% परिणाम रहा.

Rajasthan Board 10th Result
भरतपुर की रोशनी शर्मा ने हासिल किए 99.50% अंक (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 10:54 PM IST

भरतपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया. भरतपुर जिले में रोशनी शर्मा ने 99.50% अंक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित कर दिया. ओवरऑल परीक्षा परिणाम में इस बार भरतपुर के बेटे अव्वल रहे हैं, तो वहीं डीग जिले में बेटियों ने लोहा मनवाया है. साथ ही डीग जिला बनने के बाद पहली बार अलग से परिणाम जारी हुआ है. भरतपुर का परिणाम 94.60 प्रतिशत व डीग जिले का परिणाम 90.75 प्रतिशत रहा है. गत वर्ष की तुलना में भरतपुर जिले के परिणाम में 4.76 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

भरतपुर जिले के 2023 के परिणाम की तुलना छात्रों के परिणाम में 5.74 प्रतिशत व छात्राओं के परिणाम में 3.51 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. भरतपुर जिले में 15 हजार छात्र व 12 हजार 261 छात्राओं समेत कुल 27 हजार 261 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 14 हजार 742 छात्र, 12 हजार 81 छात्राओं समेत कुल 26 हजार 823 ने परीक्षा दी. इसमें से 15 हजार 871 प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी से 7889, तृतीय श्रेणी से 1614 समेत कुल 25 हजार 374 परीक्षार्थी पास हुए.

पढ़ें : निकिता और नरपत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, दोनों ने किया जिला टॉप - RBSE 10TH RESULT 2024

डीग जिले में 8578 छात्र, 6738 छात्राओं समेत कुल 15 हजार 316 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 8340 छात्र, 6619 छात्राओं समेत कुल 14959 ने परीक्षा दी. परिणाम में 7291 प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी से 4917, तृतीय श्रेणी से 1364 विद्यार्थी पास हुए.

जिला : भरतपुर-

छात्र: प्रथम श्रेणी: 8641, द्वितीय श्रेणी: 4411, तृतीय श्रेणी: 934, कुल: 13986, परिणाम: 94.87 प्रतिशत

छात्रा: प्रथम श्रेणी: 7230, द्वितीय श्रेणी: 3478, तृतीय श्रेणी: 680, कुल: 11388, परिणाम: 94.26 प्रतिशत

जिला: डीग -

छात्र: प्रथम श्रेणी: 3751, द्वितीय श्रेणी: 2832, तृतीय श्रेणी: 898, कुल: 7484, परिणाम: 89.74 प्रतिशत

छात्रा: प्रथम श्रेणी: 3540, द्वितीय श्रेणी: 4917, तृतीय श्रेणी: 1364, पास: 03, कुल: 13375, प्रतिशत: 90.75 प्रतिशतConclusion:भरतपुर में तीन साल से लगातार वृद्धि

वर्ष - परिणाम

2022 - 82.48%

2023 - 89.84%

2024 - 94.60%

भरतपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया. भरतपुर जिले में रोशनी शर्मा ने 99.50% अंक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित कर दिया. ओवरऑल परीक्षा परिणाम में इस बार भरतपुर के बेटे अव्वल रहे हैं, तो वहीं डीग जिले में बेटियों ने लोहा मनवाया है. साथ ही डीग जिला बनने के बाद पहली बार अलग से परिणाम जारी हुआ है. भरतपुर का परिणाम 94.60 प्रतिशत व डीग जिले का परिणाम 90.75 प्रतिशत रहा है. गत वर्ष की तुलना में भरतपुर जिले के परिणाम में 4.76 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

भरतपुर जिले के 2023 के परिणाम की तुलना छात्रों के परिणाम में 5.74 प्रतिशत व छात्राओं के परिणाम में 3.51 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. भरतपुर जिले में 15 हजार छात्र व 12 हजार 261 छात्राओं समेत कुल 27 हजार 261 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 14 हजार 742 छात्र, 12 हजार 81 छात्राओं समेत कुल 26 हजार 823 ने परीक्षा दी. इसमें से 15 हजार 871 प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी से 7889, तृतीय श्रेणी से 1614 समेत कुल 25 हजार 374 परीक्षार्थी पास हुए.

पढ़ें : निकिता और नरपत ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, दोनों ने किया जिला टॉप - RBSE 10TH RESULT 2024

डीग जिले में 8578 छात्र, 6738 छात्राओं समेत कुल 15 हजार 316 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. इसमें 8340 छात्र, 6619 छात्राओं समेत कुल 14959 ने परीक्षा दी. परिणाम में 7291 प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी से 4917, तृतीय श्रेणी से 1364 विद्यार्थी पास हुए.

जिला : भरतपुर-

छात्र: प्रथम श्रेणी: 8641, द्वितीय श्रेणी: 4411, तृतीय श्रेणी: 934, कुल: 13986, परिणाम: 94.87 प्रतिशत

छात्रा: प्रथम श्रेणी: 7230, द्वितीय श्रेणी: 3478, तृतीय श्रेणी: 680, कुल: 11388, परिणाम: 94.26 प्रतिशत

जिला: डीग -

छात्र: प्रथम श्रेणी: 3751, द्वितीय श्रेणी: 2832, तृतीय श्रेणी: 898, कुल: 7484, परिणाम: 89.74 प्रतिशत

छात्रा: प्रथम श्रेणी: 3540, द्वितीय श्रेणी: 4917, तृतीय श्रेणी: 1364, पास: 03, कुल: 13375, प्रतिशत: 90.75 प्रतिशतConclusion:भरतपुर में तीन साल से लगातार वृद्धि

वर्ष - परिणाम

2022 - 82.48%

2023 - 89.84%

2024 - 94.60%

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.