ETV Bharat / state

रविन्द्र सिंह भाटी के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप, एसपी ने हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित - Assault with employee of Bhati

निर्दलीय प्रत्यााशी रविंद्र सिंह भाटी के कर्मचारी के साथ मारपीट के आरोप के चलते एसपी ने हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.

4 policemen including head constable suspended
हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 9:39 PM IST

Updated : May 7, 2024, 11:20 PM IST

हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मियों निलंबित (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. जैसलमेर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के कर्मचारी के साथ पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इन चारों पुलिस कार्मिक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी.

दरअसल, सोमवार रात्रि को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का कर्मचारी धर्मवीर सिंह निवासी उडंखा बीती रात को ऑफिस से बाइक पर अपने गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार धर्मवीर सिंह को रुकवाकर पूछताछ की. वहीं मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं होने के चलते गाड़ी को जब्त कर सदर थाने ले गए. आरोप है कि थाने भाटी के कर्मचारी के साथ सदर थाने के ड्यूटी इंचार्ज और तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने रात में उसके साथ थाने में मारपीट की. उक्त घटना को बाड़मेर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सौंपी गई है.

पढ़ें: रविन्द्र सिंह भाटी की सिक्योरिटी बढ़ाई गई , अब सुरक्षा में तैनात रहेगे दो पीएसओ - Security Of Ravindra Singh Bhati

जांच अधिकारी बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा बताया कि सोमवार रात को सदर पुलिस ने धर्मवीर सिंह की मोटरसाइकिल को कागजात के अभाव में जब्त कर उन्हें डिटेन गया था. इस दौरान हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार के बीच में कहासुनी हुई. जिस पर धर्मवीर सिंह को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले के युवक के साथ मारपीट को लेकर आज जिला पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली है. उन्होंने इस मामले में सदर थाने के हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, चंद्र शेखर, अचलाराम और वीरेद्र को संस्पेड किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मियों निलंबित (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. जैसलमेर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के कर्मचारी के साथ पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इन चारों पुलिस कार्मिक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी.

दरअसल, सोमवार रात्रि को निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का कर्मचारी धर्मवीर सिंह निवासी उडंखा बीती रात को ऑफिस से बाइक पर अपने गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार धर्मवीर सिंह को रुकवाकर पूछताछ की. वहीं मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं होने के चलते गाड़ी को जब्त कर सदर थाने ले गए. आरोप है कि थाने भाटी के कर्मचारी के साथ सदर थाने के ड्यूटी इंचार्ज और तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने रात में उसके साथ थाने में मारपीट की. उक्त घटना को बाड़मेर एसपी ने गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले की जांच बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सौंपी गई है.

पढ़ें: रविन्द्र सिंह भाटी की सिक्योरिटी बढ़ाई गई , अब सुरक्षा में तैनात रहेगे दो पीएसओ - Security Of Ravindra Singh Bhati

जांच अधिकारी बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा बताया कि सोमवार रात को सदर पुलिस ने धर्मवीर सिंह की मोटरसाइकिल को कागजात के अभाव में जब्त कर उन्हें डिटेन गया था. इस दौरान हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार के बीच में कहासुनी हुई. जिस पर धर्मवीर सिंह को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले के युवक के साथ मारपीट को लेकर आज जिला पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली है. उन्होंने इस मामले में सदर थाने के हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, चंद्र शेखर, अचलाराम और वीरेद्र को संस्पेड किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 7, 2024, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.