बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में हॉट सीटों में शामिल रही बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान पर रहे. भाटी ने इस सीट को चर्चाओं में ला दिया था. हार के बाद उन्होंने कहा कि हार और जीत के एक सिक्के के दो पहलू हैं.
मतगणना स्थल पीजी कॉलेज पर पत्रकारों से बातचीत में भाटी ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा की जनता की बदौलत इस मुकाम तक पहुच पाया हूं. छब्बीस साल की उम्र में लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर बहुत कम लोगों को मिला है. भाटी ने कहा कि जनता ने खूब प्रेम दिया है. जनता के बीच रहकर उनसे किए गए वादों को पूरा करुंगा. भाटी ने कहा कि कई बार किस्मत का फेर होता है.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव परिणाम पर बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राजस्थान के नतीजों की करेंगे समीक्षा
उम्मेदाराम बेनीवाल को जीत की बधाई देते हुए भाटी ने कहा कि हर और जीत एक सिक्के के दो पहलू है. जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे सहर्ष स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहकर मजबूती से कार्य करेंगे. आने वाले समय में फिर से मजबूती से मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया. साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा सौहार्द बनाए रखें. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम की बढ़त को देखते हुए जारी मतगणना के बीच रविंद्र सिंह भाटी पीजी कॉलेज से रवाना हुए. प्रोटोकॉल के तहत भाटी को पुलिस की गाड़ी से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया गया.