ETV Bharat / state

अगर केंद्र सरकार और नेता थोड़ा पहले बाड़मेर पर ध्यान देते, तो स्थिति अलग होती- रविंद्र भाटी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 बाड़मेर में पीएम की रैली को लेकर निर्दलयी तौर पर मैदान में उतरे रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हम सबका स्वागत करते हैं. थोड़ा पहले ध्यान देते, तो अच्छा रहता.

Ravindra Bhati on PM rally
Ravindra Bhati on PM rally
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 4:39 PM IST

रविंद्र सिंह भाटी .

जोधपुर. शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि अगर कुछ समय पहले केंद्र सरकार और भाजपा ने बाड़मेर पर ध्यान दिया होता, तो शायद आज स्थितियां कुछ और होती. शुक्रवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि पीएम बाड़मेर आए हैं, तो भाटी ने कहा कि हम सबका स्वागत करते हैं. थोड़ा पहले ध्यान देते, तो अच्छा रहता. उनको लेकर पीएम मोदी को मिसगाइड करने के बयान के सवाल पर भाटी ने कहा कि राजनीति में कई मिथ्या और अफवाह फैलाई जाती हैं. यह राजनीतिक दौर है, सब अच्छा होगा. मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में वापसी पर भाटी ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं. उनका व्यक्तिगत फैसला है, हमेशा हम उनके साथ रहे हैं.

रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव से पहले उनके पार्टी से फिर जुड़ने की बात आई, क्योंकि उनकी सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं से मुलाकात हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसके बाद भाटी लोकसभा से भी निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Assembly Election Result 2023 : इस सीट पर पहली बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, 26 साल के रविंद्र भाटी ने लहराया परचम

प्रवासी भाई आएंगे मतदान करने : भाटी ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से गुजरात और अन्य जगहों पर थार के प्रवासी जहां रहते हैं, उनसे मिलने गए थे. सभी ने मुझे सहयोग करने का वादा किया है और मुझे उम्मीद है कि 26 अप्रैल को वह लोग अपने क्षेत्र में आएंगे और भारी संख्या में उनके पक्ष मतदान भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां भी गया, लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है. उम्मीद है कि सुखद परिणाम भी आएंगे.

युवाओं को रोकने का प्रयास : भाटी ने कहा कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सर्वाधिक बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र के युवा पढ़ाई करते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 अप्रैल से यहां परीक्षाएं आयोजित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसको लेकर भी छात्र संगठन नाराज हैं. रविंद्र भाटी ने कहा कि यह भी सरकार का एक प्रयास है, जिससे युवाओं को रोका जा सके.

रविंद्र सिंह भाटी .

जोधपुर. शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि अगर कुछ समय पहले केंद्र सरकार और भाजपा ने बाड़मेर पर ध्यान दिया होता, तो शायद आज स्थितियां कुछ और होती. शुक्रवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि पीएम बाड़मेर आए हैं, तो भाटी ने कहा कि हम सबका स्वागत करते हैं. थोड़ा पहले ध्यान देते, तो अच्छा रहता. उनको लेकर पीएम मोदी को मिसगाइड करने के बयान के सवाल पर भाटी ने कहा कि राजनीति में कई मिथ्या और अफवाह फैलाई जाती हैं. यह राजनीतिक दौर है, सब अच्छा होगा. मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में वापसी पर भाटी ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं. उनका व्यक्तिगत फैसला है, हमेशा हम उनके साथ रहे हैं.

रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लोकसभा चुनाव से पहले उनके पार्टी से फिर जुड़ने की बात आई, क्योंकि उनकी सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं से मुलाकात हुई, लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसके बाद भाटी लोकसभा से भी निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Assembly Election Result 2023 : इस सीट पर पहली बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, 26 साल के रविंद्र भाटी ने लहराया परचम

प्रवासी भाई आएंगे मतदान करने : भाटी ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से गुजरात और अन्य जगहों पर थार के प्रवासी जहां रहते हैं, उनसे मिलने गए थे. सभी ने मुझे सहयोग करने का वादा किया है और मुझे उम्मीद है कि 26 अप्रैल को वह लोग अपने क्षेत्र में आएंगे और भारी संख्या में उनके पक्ष मतदान भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां भी गया, लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है. उम्मीद है कि सुखद परिणाम भी आएंगे.

युवाओं को रोकने का प्रयास : भाटी ने कहा कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सर्वाधिक बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र के युवा पढ़ाई करते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 अप्रैल से यहां परीक्षाएं आयोजित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसको लेकर भी छात्र संगठन नाराज हैं. रविंद्र भाटी ने कहा कि यह भी सरकार का एक प्रयास है, जिससे युवाओं को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.