पाकुड़: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का जिलाध्यक्ष रवि सिंह को बनाया गया है. रवि को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद पाकुड़ जिलाध्यक्ष मुख्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. लोजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने को लेकर रवि सिंह ने पार्टी प्रमुख का आभार व्यक्त किया.
जिलाध्यक्ष रवि सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पाकुड़ जिले में जिला एवं प्रखंड कमेटी का विस्तार करने के साथ-साथ पार्टी में नए लोगों को जोड़ने, संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के संदेश को भी जन जन तक पहुंचाने, पिछड़े, दलित, गरीब, मजदूरों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने संथाल परगना जैसी पिछड़े क्षेत्र में जो सुविधाएं देने का वादा किया था वो पांच वर्षो में पूरा नहीं कार पाई. संथाल परगना में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधाओं से लोग कोसो दूर है और इसके लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार है.
एलजेपीआर के नए जिलाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा संगठन खुलकर मैदान में उतरेगी और हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने का काम किया जाएगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे पार्टी के नेता प्रमुख चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद देश हित में काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: