ETV Bharat / state

रतलाम में महिला को गैंगरेप के बाद पीट-पीटकर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा - Ratlam WOMAN MURDERED AFTER Rape

रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में 12 जून को मिले महिला के शव मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि हत्या से पहले महिला के साथ मारपीट करते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.

A WOMAN MURDERED AFTER DEVELISH ACT
रतलाम में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीट-पीटकर की गई महिला की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:52 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक 37 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जहां नदी से मिले महिला के शव की जांच की गई तो पता चला कि हत्या के पहले महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को महिला जानती थी. मृतका को किसी अन्य युवक से शादी करवाने का कहकर ये आरोपी अपने साथ में लेकर गए थे. बाद में दुष्कर्म के बाद मारपीट कर दी.

रतलाम में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीट-पीटकर की गई महिला की हत्या (Etv Bharat)

नशा करने के बाद महिला के साथ किया दुष्कर्म

रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा के मुताबिक रावटी थाना क्षेत्र में 12 जून को एक महिला का शव मिला था. महिला के हाथ और पैर बंधे हुए थे. जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी की पहचान महिला से कुछ दिनों पहले मजदूरी करने के दौरान हुई थी. दूसरी शादी करवाने के लिए एक लड़के से मिलवाने के लिए ये दोनों महिला को साथ लेकर गए थे, लेकिन वहां शादी की बात बनी नहीं. युवक से मिलकर लौटते समय तीनों ने नशा किया और नशा करने के बाद दोनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और शव को माही नदी में फेंक दिया. फिर 12 जून की सुबह नदी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.

ये भी पढ़ें:

बैतूल से नाबालिग का अपहरण कर हैदराबाद ले गया युवक, एक माह तक किया दुष्कर्म

शादी के पहले कई बार बनाए शारीरिक संबंध, युवती की मां से झगड़ा होने पर तोड़ा रिश्ता, दुष्कर्म का मामला दर्ज

मोबाइल कॉल डिटेल ने खोला हत्या का राज

पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर जब महिला की तलाश की तो महिला की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने महिला के कॉल डिटेल के आधार पर इन बदमाशों की तलाश की. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर रावटी थाना पुलिस ने महिला का मोबाइल और कपड़े भी बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं.

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक 37 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जहां नदी से मिले महिला के शव की जांच की गई तो पता चला कि हत्या के पहले महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को महिला जानती थी. मृतका को किसी अन्य युवक से शादी करवाने का कहकर ये आरोपी अपने साथ में लेकर गए थे. बाद में दुष्कर्म के बाद मारपीट कर दी.

रतलाम में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीट-पीटकर की गई महिला की हत्या (Etv Bharat)

नशा करने के बाद महिला के साथ किया दुष्कर्म

रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा के मुताबिक रावटी थाना क्षेत्र में 12 जून को एक महिला का शव मिला था. महिला के हाथ और पैर बंधे हुए थे. जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी की पहचान महिला से कुछ दिनों पहले मजदूरी करने के दौरान हुई थी. दूसरी शादी करवाने के लिए एक लड़के से मिलवाने के लिए ये दोनों महिला को साथ लेकर गए थे, लेकिन वहां शादी की बात बनी नहीं. युवक से मिलकर लौटते समय तीनों ने नशा किया और नशा करने के बाद दोनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और शव को माही नदी में फेंक दिया. फिर 12 जून की सुबह नदी में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.

ये भी पढ़ें:

बैतूल से नाबालिग का अपहरण कर हैदराबाद ले गया युवक, एक माह तक किया दुष्कर्म

शादी के पहले कई बार बनाए शारीरिक संबंध, युवती की मां से झगड़ा होने पर तोड़ा रिश्ता, दुष्कर्म का मामला दर्ज

मोबाइल कॉल डिटेल ने खोला हत्या का राज

पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर जब महिला की तलाश की तो महिला की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने महिला के कॉल डिटेल के आधार पर इन बदमाशों की तलाश की. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर रावटी थाना पुलिस ने महिला का मोबाइल और कपड़े भी बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.