रतलाम। बुधवार को पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री विजय शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान विजय शाह ने कहा "मैं जिले का प्रभारी मंत्री हूं मैं जो चाहूंगा वह होगा." प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में स्कूलों में झंडावंदन एवं जय हिंद बोलने के संबंध में आदेश जारी किए जाने की बात कही. उनका कहना है "हम आदेश जारी करते हैं सिर्फ बयान नहीं देते." उन्होंने जय हिंद बोलने के बारे में आदेश जारी करने को कहा.
स्कूली बच्चे हाथ उठाकर बोलेंगे जय हिंद
रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का कहना है "शासकीय स्कूलों में राष्ट्रगान के साथ झंडावंदन और यस सर यस मैडम नहीं बल्कि जय हिंद कहना होगा." बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा "अब स्कूलों में बच्चों को हाथ उठाकर जय हिंद कहना होगा. जिससे बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होगी." वहीं जय हिंद से परहेज करने वालों और झंडावंदन नहीं करने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री ने चेतावनी भी दी. प्रशासन की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री से संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में झंडावंदन और जय हिंद बोलने को लेकर आदेश जारी किए जा रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... 'जो तिरंगे और राष्ट्रगान का अपमान करेगा उनकी...' मदरसों को लेकर मंत्री विजय शाह का बयान |
क्लास में बच्चे रोटेशन से आगे-पीछे बैठेंगे
मंत्री विजय शाह ने कहा "इस मामले में कलेक्टरों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं. सभी स्कूलों में बच्चों को क्लास रूम में रोटेशन प्रणाली के तहत आगे, बीच में और पीछे की बेंच पर बिठाया जाएगा." बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रभारी मंत्री ने ये बयान दिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडिया के सवालों पर प्रभारी मंत्री ने अपनी बात को दोहराया और कहा "यह आदेश निजी हो या सरकारी सभी स्कूलों को मानना होगा."