रतलाम: बीते दिन हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रतलाम पहुंचे. इस दौरान वीडी शर्मा ने रतलाम में हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा कि 'प्रदेश में माहौल खराब करने वालों की जगह समाज में नहीं जेल में होगी." बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को सदस्यता अभियान के लिए रतलाम पहुंचे. वे रतलाम और सैलाना क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए.
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी से की मुलाकात
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का पार्टी के जिला कार्यालय में स्वागत किया गया. इस दौरान वीडी शर्मा ने पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से उनके निवास पर मुलाकात की. उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी. रतलाम में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वीडी शर्मा सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: मुफ्त की योजनाओं पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सफाई देने लगे राहुल गांधी के बयान पर इस सरदार ने दिया जवाब, बोले-चन्नी लगाएं छन्नी, राहुल करें अपना दिमाग साफ |
कांग्रेस नेता के बयान पर दी प्रतिक्रिया
रतलाम में मीडिया से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा ने पत्थरबाजी की घटना पर कहा कि "प्रदेश में माहौल खराब करने में कुछ कथित विधर्मी और कुछ राजनेता भी जुटे हुए हैं. प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा." उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि "दिग्विजय सिंह का काम ही यही है, तुष्टिकरण की राजनीति में विधर्मियों के साथ खड़े रहना, ताकि वह चर्चा में आ सकें. दिग्विजय सिंह झूठ परोस कर माहौल बिगड़ने वाले नेता हैं."