रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग स्टेशन रोड थाने पर जमा हो गए. आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर यह भीड़ थाने के बाहर जमा हुई थी. क्षेत्र में किसी प्रकार के तनाव की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया. थाने में जमा हुई भीड़ की जानकारी मिलने पर सीएसपी और अन्य थाना प्रभारी बल सहित मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है.
विशेष समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल, रविवार रात स्टेशन रोड स्थित चौपाटी और खानपान की दुकानें अचानक से बंद होने लगी. बड़ी संख्या में स्टेशन रोड थाने के बाहर जमा हुई भीड़ और पुलिस फोर्स को देखकर घूमने निकले शहरवासी वापस घर लौटने को मजबूर हो गए. मामला यह था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट से समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसके बाद कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में भी यह पोस्ट शेयर हुई थी. जिसे लेकर समुदाय विशेष के लोग नाराज हो गए और बड़ी संख्या में स्टेशन रोड थाने पर शिकायत करने पहुंचे.
यहां पढ़ें... |
रतलाम में थाने के बाहर जमा हुई भीड़
थाने के बाहर भीड़ जमा होने और कानून व्यवस्था संभालने के लिए सीएसपी अभिषेक वारंगे और अन्य थाना प्रभारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. समुदाय विशेष के धर्म गुरु और अन्य वरिष्ठ लोगों से चर्चा कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने थाने में शिकायत करने पहुंचे लोगों को आश्वस्त किया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सायबर की टीम इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. इसके बाद थाने पर जमा हुई भीड़ वापस अपने घर को लौटी.