रतलाम: यदि आप रतलाम रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ यात्रा करने वाले हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें. क्योंकि फिरोजपुर मंडल में ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है. इसलिए ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग की जानकारी लेकर ही यात्रा करें अन्यथा आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट स्टेशन पर निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक किया गया है. जिस वजह से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी
- 17 से 23 अक्टूबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर-सिटी से चलेगी.
- 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी से चलेगी.
- 23 अक्टूबर को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर-सिटी से चलेगी.
- 22 अक्टूबर को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12475 हापा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास- कपूरथला-जालंधर-सिटी से चलेगी.
- 19 अक्टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12473 गांधी धाम श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर-सिटी से चलेगी.
- 19 से 23 अक्टूबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल वाया लुधियाना- फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर-सिटी से चलेगी.
ये भी पढ़ें: भूखे पेट नहीं करना होगा ट्रेन में सफर, व्रत वालों के लिए रेलवे लाया स्पेशल थाली ये है देश की 5 स्टार होटल से शानदार ट्रेन, इत्ते से पैसे में चलते फिरते महल में घूमेगा कॉमन मैन |
वहीं रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया, ''असुविधा से बचने के लिए यात्री रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर इन यात्री गाड़ियों के परिवर्तित मार्ग एवं समय की जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें.''