ETV Bharat / state

वैष्णो देवी कटरा की रेल यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर, बदले रूट से चलेगी ये ट्रेनें - Ratlam Railway Division

2 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. अगर आप भी मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए कटरा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. क्योंकि कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है.

KATRA TRAIN ROUTE CHANGE
वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनों के रूट बदले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 9:40 PM IST

रतलाम: गुजरात और मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से होकर माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी हफ्ते में फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट एम में ब्लॉक के कारण असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ब्लॉक की वजह से रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 7 यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. वहीं, यह ट्रेनें जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन तक नहीं जाएगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  • 30 सितम्बर से 08 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 30 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी. यह ट्रेन फगवाड़ा एवं जालंधर कैंट नहीं जाएगी.
  • 02 अक्टूबर की गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्री माता वैष्णोादेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 01 और 08 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 05 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 30 सितम्बर से 07 अक्टबर तक गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 02 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटी जाएगी.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इस अवधि के दौरान परिवर्तित मार्ग से चलने वाली यात्री गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्री संशोधित मार्ग की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं.

यहां पढ़ें...

गंदगी हो या सीट पर कब्जा, इस ऐप पर यात्रियों ने किया रिपोर्ट तो भाग के आएंगे रेलवे वाले

नवरात्रि में घूमने का प्लान है तो पहले पढ़ें ये खबर, इस रूट की 26 ट्रेन रहेंगी रद्द

रतलाम: गुजरात और मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से होकर माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को आगामी हफ्ते में फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट एम में ब्लॉक के कारण असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. ब्लॉक की वजह से रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 7 यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. वहीं, यह ट्रेनें जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन तक नहीं जाएगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  • 30 सितम्बर से 08 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 30 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी. यह ट्रेन फगवाड़ा एवं जालंधर कैंट नहीं जाएगी.
  • 02 अक्टूबर की गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्री माता वैष्णोादेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 01 और 08 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 05 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 30 सितम्बर से 07 अक्टबर तक गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी.
  • 02 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जालंधर सिटी जाएगी.

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इस अवधि के दौरान परिवर्तित मार्ग से चलने वाली यात्री गाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्री संशोधित मार्ग की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं.

यहां पढ़ें...

गंदगी हो या सीट पर कब्जा, इस ऐप पर यात्रियों ने किया रिपोर्ट तो भाग के आएंगे रेलवे वाले

नवरात्रि में घूमने का प्लान है तो पहले पढ़ें ये खबर, इस रूट की 26 ट्रेन रहेंगी रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.