ETV Bharat / state

मालवा अंचल को रेलवे ने दी सौगात, माता वैष्णों देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल - MATA VAISHNO DEVI SPECIAL TRAIN - MATA VAISHNO DEVI SPECIAL TRAIN

पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलमंडल ने इंदौर और मालवा को माता वैष्णो देवी धाम से जोड़ने के लिए नई सौगात दी है. जम्मू जाने के लिए जून महीने के अंत से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी.

MATA VAISHNO DEVI SPECIAL TRAIN
डॉ. अंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 8:09 AM IST

इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलमंडल ने डॉ. अंबेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो रही है.

दोनों दिशाओं के लिए ट्रेन चलाई जाएगी

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक, इंदौर, महू और पश्चिम मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल ने डॉ. अम्‍बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09321/09322 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा, त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलने का फैसला किया है जो दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी. इस स्पेशल ट्रेने स्‍पेशल किराए के साथ चलेगी.

डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा स्‍पेशल

गाड़ी संख्‍या-09321, डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा स्‍पेशल ट्रेन 29 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 10.30 बजे चेलेगी जो आगे इंदौर (10.55) बजे पहुंचेगी. इसके बाद देवास (11.40) बजे, उज्‍जैन (12.30), मक्‍सी (13.35), बेरछा (13.48), अकोदिया (14.20), शुजालपुर (14.34), कालापीपल (14.48) और सीहोर (15.15) बजे पहुंचेगी. इसके बाद गाड़ी संत हिरदाराम और भोपाल स्टेशन से होते हुए अगले दिन शाम चार बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी.

श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल

गाड़ी संख्‍या-09322, श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन, 30 जून 2024 से 11 जुलाई 2024 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वैष्‍णोदेवी कटरा से रात 09 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी जो चलकर रतलाम मंडल के सीहोर (19.05) बजे पहुंचेगी इसके बाद ट्रेन कालापीपल स्टेशन (19.32) बजे, शुजालपुर (19.45), अकोदिया (20.00), बेरछा (20.30), मक्‍सी (20.45), उज्‍जैन (21.30), देवास (22.40) और इंदौर (23.15) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:

हादसों का 'कवच' बनेगा रेलवे का ये सिस्टम, आमने-सामने होने पर ऐसे रुक जाएंगी ट्रेन

ट्रेनों का किराया ज्यादा लेकिन खाने की क्वालिटी खराब, कंप्लेन पर रेलवे की टूटी नींद, दी चेतावनी

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

दोनों स्पेशन ट्रेन, दोनों दिशाओं में 33 स्टेशनों पर रुकेंगी. दोनों दिशाओं में इनका स्टापेज इंदौर, देवास, उज्‍जैन, मक्‍सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ग्‍वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्‍ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्‍मुतवी और शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्‍टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं अनारक्षित सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलमंडल ने डॉ. अंबेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो रही है.

दोनों दिशाओं के लिए ट्रेन चलाई जाएगी

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक, इंदौर, महू और पश्चिम मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल ने डॉ. अम्‍बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09321/09322 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा, त्रि-साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलने का फैसला किया है जो दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी. इस स्पेशल ट्रेने स्‍पेशल किराए के साथ चलेगी.

डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा स्‍पेशल

गाड़ी संख्‍या-09321, डॉ. अम्‍बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा स्‍पेशल ट्रेन 29 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 10.30 बजे चेलेगी जो आगे इंदौर (10.55) बजे पहुंचेगी. इसके बाद देवास (11.40) बजे, उज्‍जैन (12.30), मक्‍सी (13.35), बेरछा (13.48), अकोदिया (14.20), शुजालपुर (14.34), कालापीपल (14.48) और सीहोर (15.15) बजे पहुंचेगी. इसके बाद गाड़ी संत हिरदाराम और भोपाल स्टेशन से होते हुए अगले दिन शाम चार बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी.

श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल

गाड़ी संख्‍या-09322, श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा-डॉ. अम्‍बेडकर नगर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन, 30 जून 2024 से 11 जुलाई 2024 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वैष्‍णोदेवी कटरा से रात 09 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी जो चलकर रतलाम मंडल के सीहोर (19.05) बजे पहुंचेगी इसके बाद ट्रेन कालापीपल स्टेशन (19.32) बजे, शुजालपुर (19.45), अकोदिया (20.00), बेरछा (20.30), मक्‍सी (20.45), उज्‍जैन (21.30), देवास (22.40) और इंदौर (23.15) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के अगले दिन 23.50 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:

हादसों का 'कवच' बनेगा रेलवे का ये सिस्टम, आमने-सामने होने पर ऐसे रुक जाएंगी ट्रेन

ट्रेनों का किराया ज्यादा लेकिन खाने की क्वालिटी खराब, कंप्लेन पर रेलवे की टूटी नींद, दी चेतावनी

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

दोनों स्पेशन ट्रेन, दोनों दिशाओं में 33 स्टेशनों पर रुकेंगी. दोनों दिशाओं में इनका स्टापेज इंदौर, देवास, उज्‍जैन, मक्‍सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ग्‍वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्‍ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्‍मुतवी और शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्‍टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं अनारक्षित सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.