रतलाम : रिंगनोद में सड़क हादसे एक व्यक्ति की मौत का मामला 7 महीने बाद हत्या का निकला है. मांडवी गांव के तगे सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी. रिंग रोड थाना पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मानकर केस बंद करने की तैयारी में थी लेकिन मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. पुलिस के मुताबिक ये सड़क हादसा नहीं बल्कि अवैध संबंधों के चलते प्रेमी से पति की हत्या करवाने का मामला निकला है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 23 अप्रैल 2024 को मृतक तगे सिंह का शव असावती 8 लेन के पास मिलने की सूचना मिली थी. प्रारंभिक जांच में मामला शराब पीकर गाड़ी चलाने और दुर्घटना का लग रहा था. लेकिन मृतक के परिजनों ने इसी बीच मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी उमराव सिंह के अवैध संबंध होने की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने जब इस एंगल से जांच की तो परिजनों का शक सही निकला. तकरीबन सात महीने तक चली जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले, जिससे पत्नी द्वारा पति की हत्या करवाने की पुष्टि हुई
आरोपी पत्नी व प्रेमी ने हत्या को बनाया एक्सीडेंट
एसपी अमित कुमार ने बताया, '' घटनास्थल पर एक्सीडेंट होने के निशान नहीं पाए जाने, घटना के वक्त की मोबाइल लोकेशन और आरोपी महिला एवं पुरुष के कॉल डिटेल व वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. घटना के दिन आरोपी उमराव सिंह ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर तगे सिंह की हत्या करने का निर्णय लिया. 8 लेन के पास उसे खूब शराब पिलाई और उसके बाद मारपीट कर पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मोटरसाइकिल के हेड मास्क को तोड़कर शव को सड़क किनारे छोड़ दिया, जिससे लोगों को मामला सड़क हादसे का लगे. रिंगनोद थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी राजकुंवर और उसके प्रेमी उमराव सिंह डांगी को गिरफ्तार कर लिया है.