ETV Bharat / state

रतलाम रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया सोने का जखीरा, 80 लाख के 1 किलो से अधिक आभूषण जब्त - Ratlam More Than 1 kg Gold Seized - RATLAM MORE THAN 1 KG GOLD SEIZED

रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में सोना लेकर जा रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है. उसके कब्जे से 80 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण जब्त कर आरपीएफ ने संबंधित एजेंसियों को पूरा मामला सौंप दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति रतलाम से जबलपुर सोने के आभूषण लेकर जा रहा था.

RATLAM MORE THAN 1 KG GOLD SEIZED
रतलाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने पकड़ा 1 किलो से ज्यादा सोना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 4:09 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने एक व्यक्ति से 1125 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं. लगभग 80 लाख रुपए की ज्वेलरी के बिल या दस्तावेज नहीं दिखाने पर आरपीएफ ने आभूषण जब्त करने की कार्रवाई की है. यह व्यक्ति सोने के आभूषण की डिलीवरी रतलाम से जबलपुर देने जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आरपीएफ के जवानों को संदेह होने पर उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले.

RATLAM MORE THAN 1 KG GOLD SEIZED
रतलाम में आरपीएफ ने 80 लाख के सोने के आभूषण किए जब्त (ETV Bharat)

तलाशी के दौरान बैग से निकला सोने का जखीरा

दरअसल, ये मामला मंगलवार की रात का है. जहां आरपीएफ के जवानों को चेकिंग के दौरान बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. जवानों ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में 1124.43 ग्राम सोना बरामद हुआ. पकड़ा गया व्यक्ति सोने के आभूषण से संबंधित कोई भी रसीद या दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में सोना जब्त करने की कार्रवाई की है.

आईपीएफ ने दूसरी एजेंसी को सौंपा मामला

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम भगवान सिंह राजपूत बताया है. तलाशी के दौरान उसके पास से चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का टोकन मिला है. आरपीएफ ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए रतलाम एवं इंदौर की सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग को मौखिक एवं शासकीय मेल के माध्यम से सूचना दी है.

यहां पढ़ें...

साढ़े 3 करोड़ की चरस के साथ महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, इस राज्य से जुड़े हैं इनके तार

नशे के सौदागरों पर सबसे बड़ा एक्शन, ट्रक से 7 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, राजस्थान में होना था माल सप्लाई

इससे पहले भी हुई सोना जब्ती की कार्रवाई

गौरतलब है कि शुद्ध सोने और सोने की कारीगरी के लिए मशहूर रतलाम शहर से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सोने एवं सोने के आभूषणों का परिवहन किया जाता है. वहीं, टैक्स बचाने के चक्कर में कई व्यापारी अपने कर्मचारियों को कोरियर बॉय के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में सोना लेकर जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान भी की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में रतलाम रेलवे स्टेशन से करोड़ों रुपए मूल्य के सोने के आभूषण पकड़े गए थे.

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने एक व्यक्ति से 1125 ग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं. लगभग 80 लाख रुपए की ज्वेलरी के बिल या दस्तावेज नहीं दिखाने पर आरपीएफ ने आभूषण जब्त करने की कार्रवाई की है. यह व्यक्ति सोने के आभूषण की डिलीवरी रतलाम से जबलपुर देने जा रहा था. इसी दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आरपीएफ के जवानों को संदेह होने पर उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले.

RATLAM MORE THAN 1 KG GOLD SEIZED
रतलाम में आरपीएफ ने 80 लाख के सोने के आभूषण किए जब्त (ETV Bharat)

तलाशी के दौरान बैग से निकला सोने का जखीरा

दरअसल, ये मामला मंगलवार की रात का है. जहां आरपीएफ के जवानों को चेकिंग के दौरान बैग लेकर जा रहे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ. जवानों ने उसे रोका और उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग में 1124.43 ग्राम सोना बरामद हुआ. पकड़ा गया व्यक्ति सोने के आभूषण से संबंधित कोई भी रसीद या दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में सोना जब्त करने की कार्रवाई की है.

आईपीएफ ने दूसरी एजेंसी को सौंपा मामला

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम भगवान सिंह राजपूत बताया है. तलाशी के दौरान उसके पास से चांदनी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का टोकन मिला है. आरपीएफ ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए रतलाम एवं इंदौर की सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग को मौखिक एवं शासकीय मेल के माध्यम से सूचना दी है.

यहां पढ़ें...

साढ़े 3 करोड़ की चरस के साथ महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, इस राज्य से जुड़े हैं इनके तार

नशे के सौदागरों पर सबसे बड़ा एक्शन, ट्रक से 7 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, राजस्थान में होना था माल सप्लाई

इससे पहले भी हुई सोना जब्ती की कार्रवाई

गौरतलब है कि शुद्ध सोने और सोने की कारीगरी के लिए मशहूर रतलाम शहर से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में सोने एवं सोने के आभूषणों का परिवहन किया जाता है. वहीं, टैक्स बचाने के चक्कर में कई व्यापारी अपने कर्मचारियों को कोरियर बॉय के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में सोना लेकर जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान भी की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में रतलाम रेलवे स्टेशन से करोड़ों रुपए मूल्य के सोने के आभूषण पकड़े गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.