ETV Bharat / state

मां के पास सो रही 10 माह की मासूम का अपहरण, रतलाम से रूह कंपा देने वाली खबर - ratlam kidnapped case - RATLAM KIDNAPPED CASE

रतलाम के लसूडिया नाथी गांव में अपनी मां के पास सो रही 10 माह की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति अगवा कर अपने साथ ले गया. सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई है.

Ratlam kidnap child
मासूम का घर से अपहरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 7:54 PM IST

रतलाम: लसूडिया नाथी गांव में 10 माह की मासूम के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामला कालूखेड़ा थाने के लसूडिया नाथी गांव का है. बीती शनिवार रात यहां 10 माह की बालिका को अज्ञात व्यक्ति उसके घर से उठाकर ले गया. 10 वर्षीय बालिका की मां अपने मायके लसूडिया नाथी आई थी. जहां से देर रात के बाद मासूम बालिका घर से गायब हो गई. परिजनों ने कालूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे.

रतलाम में 10 माह की बच्ची की किडनैपिंग (ETV Bharat)

मां के पास सो रही बच्ची का अपहरण
रात में बालिका के गायब होने की सूचना पर तत्काल डायल हंड्रेड की टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू की है. मासूम के लापता होने की जानकारी मिलने पर एसपी राहुल लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों से चर्चा की है. परिवार के लोगों ने बताया कि बालिका अपनी मां के पास सो रही थी. देर रात नींद खुलने पर मासूम की मां ने बताया कि बालिका घर पर नहीं है. जिस कमरे में बालिका सो रही थी उसे कमरे की खिड़की भी खुली हुई थी. इसके बाद आसपास बालिका को ढूंढा गया और पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read:

10 साल के मासूम को किडनैप करने का प्रयास, बच्चे ने पलक झपकते ही दे दिया गच्चा, मुंह ताकते रह गए किडनैपर

मुरैना में छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप, जांच में मामला कुछ और ही निकला

1 करोड़ वसूलने गुजरात से 7 लोग पहुंचे कैलारस, दो युवकों का किया अपहरण, पुलिस ने धर दबोचा

तीन संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में
सुबह डॉग स्क्वायड भी टीम भी मौके पर पहुंची और एक से दो किलोमीटर तक सर्चिंग की है. वहीं, संदेह होने पर पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. एसपी रतलाम राहुल लोढा का कहना है कि, ''पुलिस पारिवारिक रंजिश, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित अन्य एंगल पर मामले की जांच में जुटी है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से भी कालूखेड़ा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.''

रतलाम: लसूडिया नाथी गांव में 10 माह की मासूम के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है. मामला कालूखेड़ा थाने के लसूडिया नाथी गांव का है. बीती शनिवार रात यहां 10 माह की बालिका को अज्ञात व्यक्ति उसके घर से उठाकर ले गया. 10 वर्षीय बालिका की मां अपने मायके लसूडिया नाथी आई थी. जहां से देर रात के बाद मासूम बालिका घर से गायब हो गई. परिजनों ने कालूखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे.

रतलाम में 10 माह की बच्ची की किडनैपिंग (ETV Bharat)

मां के पास सो रही बच्ची का अपहरण
रात में बालिका के गायब होने की सूचना पर तत्काल डायल हंड्रेड की टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू की है. मासूम के लापता होने की जानकारी मिलने पर एसपी राहुल लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों से चर्चा की है. परिवार के लोगों ने बताया कि बालिका अपनी मां के पास सो रही थी. देर रात नींद खुलने पर मासूम की मां ने बताया कि बालिका घर पर नहीं है. जिस कमरे में बालिका सो रही थी उसे कमरे की खिड़की भी खुली हुई थी. इसके बाद आसपास बालिका को ढूंढा गया और पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read:

10 साल के मासूम को किडनैप करने का प्रयास, बच्चे ने पलक झपकते ही दे दिया गच्चा, मुंह ताकते रह गए किडनैपर

मुरैना में छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप, जांच में मामला कुछ और ही निकला

1 करोड़ वसूलने गुजरात से 7 लोग पहुंचे कैलारस, दो युवकों का किया अपहरण, पुलिस ने धर दबोचा

तीन संदिग्ध लोगों को लिया हिरासत में
सुबह डॉग स्क्वायड भी टीम भी मौके पर पहुंची और एक से दो किलोमीटर तक सर्चिंग की है. वहीं, संदेह होने पर पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. एसपी रतलाम राहुल लोढा का कहना है कि, ''पुलिस पारिवारिक रंजिश, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित अन्य एंगल पर मामले की जांच में जुटी है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से भी कालूखेड़ा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.''

Last Updated : Aug 18, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.