रतलाम। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार थमने के बाद मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार के लिए पहुंचने वाले हैं. 6 मई को कांग्रेस के राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जोबट में आमसभा करेंगे. वहीं, भाजपा की तरफ से आदिवासी अंचल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. वहीं, रतलाम में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी, सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह की सभाओं की मांग भी की गई है. रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर भाजपा के लिए राजनाथसिंह, योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंच सकते हैं.
6 मई को जोबट में होगी राहुल गांधी की सभा
दरअसल, तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की अधिकांश सीटों पर मतदान हो जाएगा. जिसमें विदिशा और राजगढ़ जैसी हाई प्रोफाइल सीटें शामिल है. इसके बाद पश्चिम मध्य प्रदेश की प्रमुख सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. रतलाम लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 'रतलाम झाबुआ क्षेत्र के आदिवासी समुदाय और गांधी परिवार का पुराना नाता रहा है. 6 मई को जोबट में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की आमसभा है. इसके बाद रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रियंका गांधी के दौरे की भी मांग स्थानीय कांग्रेस ने की है.'
शिवराज, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की सभाओं की मांग
वहीं, रतलाम जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि 'भाजपा उम्मीदवार अनीता नागर सिंह चौहान के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ की सभाओं और रोड शो की मांग की गई है. शिवराज सिंह चौहान 9 मई को आदिवासी अंचल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. गौरतलब है कि रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और अनीता नागर सिंह चौहान के बीच है. भारतीय आदिवासी पार्टी के बालूसिंह गामड़ भी चुनाव मैदान में हैं. रतलाम झाबुआ सीट पर चुनाव प्रचार के 6 ही दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टी सहित भारतीय आदिवासी पार्टी भी अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है.