रतलाम। जिले के सैलाना में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को 3 लाख रुपए लेकर बेच दिया. इस करतूत में युवती के मामा ने भी सहयोग किया. पीड़ित युवती का कसूर इतना था कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ चली गई थी. आरोपी पिता ने इसकी गुमशुदगी सैलाना थाने में दर्ज करवाई थी.
युवती को बंधक बनाकर रखा गया
सैलाना थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी को प्रतापगढ़ राजस्थान के प्रेम निनमा को 3 लाख रुपए में बेच दिया. जहां युवती करीब 17 दिनों तक बंधक बने रहने के बाद किसी तरह भाग कर वह अपने प्रेमी के पास सैलाना पहुंची. इसके बाद पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. मामले की जांच के बाद इस मामले में आरोपी पिता और मामा सहित युवती को खरीदने वाले प्रेम निनामा के विरुद्ध ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.
पिता बोले तेरी मर्जी से करेंगे शादी
दरअसल, बीते दिनों पीड़ित युवती और एक युवक पुलिस के सामने उपस्थित हुए थे. युवती ने घरवालों की प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़ित युवती ने बताया कि "वह गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है. जिसके साथ वह मर्जी से भागकर चली गई थी, लेकिन उसके पिता ने सैलाना पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी. इसके बाद युवक और युवती जब थाने में पेश हुए तो पिता ने युवती को बहला फुसलाकर कहा कि तेरी मर्जी जहां होगी वहीं तेरी शादी करवाऊंगा कह कर अपने साथ वापस ले गए."
मौका पाकर भाग गई युवती
1 मार्च को प्रतापगढ़ (राजस्थान) के प्रेम निनामा से 3 लाख रुपए लेकर पिता ने अपनी बेटी को ही बेच दिया. इस दुष्क्रत्य में युवती के मामा ने भी अहम भूमिका निभाई. खरीदने वाले प्रेम निनामा ने भी युवती से खेत में मजदूरी करवाई और कहा कि तुझे शादी करने के लिए 3 लाख देकर खरीदा है. 17 मार्च को पीड़ित मौका पाकर वहां से भाग निकली और अपने प्रेमी से कोर्ट में शादी कर ली.
एसपी रतलाम ने पूरे मामले में लिया संज्ञान
मिली शिकायत के बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया. साथ ही इस मामले में सैलाना थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर ह्यूमन ट्रफिकिंग, बंधुआ मजदूरी करवाने और महिला उत्पीड़न के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.