ETV Bharat / state

कलयुगी पिता और मामा ने युवती को 3 लाख में बेचा, 17 दिनों तक रही बंधक, जानिए क्या थी असल वजह - Ratlam Human Trafficking Case - RATLAM HUMAN TRAFFICKING CASE

रतलाम जिले के सैलाना में एक पिता ने अपनी बेटी को 3 लाख रुपए में बेच दिया. इस पूरे घटना क्रम में युवती के मामा का भी अहम योगदान रहा. बता दें कि युवती गांव के लड़के से प्यार करती है और शादी करने की नीयत से दोनों पहले भाग गए थे.

RATLAM FATHER UNCLE SOLD DAUGHTER
फाइल फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:36 PM IST

रतलाम। जिले के सैलाना में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को 3 लाख रुपए लेकर बेच दिया. इस करतूत में युवती के मामा ने भी सहयोग किया. पीड़ित युवती का कसूर इतना था कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ चली गई थी. आरोपी पिता ने इसकी गुमशुदगी सैलाना थाने में दर्ज करवाई थी.

पिता ने बेटी का 3 लाख में किया सौदा (ETV Bharat)

युवती को बंधक बनाकर रखा गया

सैलाना थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी को प्रतापगढ़ राजस्थान के प्रेम निनमा को 3 लाख रुपए में बेच दिया. जहां युवती करीब 17 दिनों तक बंधक बने रहने के बाद किसी तरह भाग कर वह अपने प्रेमी के पास सैलाना पहुंची. इसके बाद पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. मामले की जांच के बाद इस मामले में आरोपी पिता और मामा सहित युवती को खरीदने वाले प्रेम निनामा के विरुद्ध ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.

पिता बोले तेरी मर्जी से करेंगे शादी

दरअसल, बीते दिनों पीड़ित युवती और एक युवक पुलिस के सामने उपस्थित हुए थे. युवती ने घरवालों की प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़ित युवती ने बताया कि "वह गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है. जिसके साथ वह मर्जी से भागकर चली गई थी, लेकिन उसके पिता ने सैलाना पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी. इसके बाद युवक और युवती जब थाने में पेश हुए तो पिता ने युवती को बहला फुसलाकर कहा कि तेरी मर्जी जहां होगी वहीं तेरी शादी करवाऊंगा कह कर अपने साथ वापस ले गए."

मौका पाकर भाग गई युवती

1 मार्च को प्रतापगढ़ (राजस्थान) के प्रेम निनामा से 3 लाख रुपए लेकर पिता ने अपनी बेटी को ही बेच दिया. इस दुष्क्रत्य में युवती के मामा ने भी अहम भूमिका निभाई. खरीदने वाले प्रेम निनामा ने भी युवती से खेत में मजदूरी करवाई और कहा कि तुझे शादी करने के लिए 3 लाख देकर खरीदा है. 17 मार्च को पीड़ित मौका पाकर वहां से भाग निकली और अपने प्रेमी से कोर्ट में शादी कर ली.

यहां पढ़ें...

कलयुगी पत्नी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजे से प्रेमसंबंध के बाद कराई पति की हत्या, चेहरे को सिलबट्टे से कुचलवाया

ग्वालियर में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, सामने आई कलयुगी मामा की राक्षसी करतूत

एसपी रतलाम ने पूरे मामले में लिया संज्ञान

मिली शिकायत के बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया. साथ ही इस मामले में सैलाना थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर ह्यूमन ट्रफिकिंग, बंधुआ मजदूरी करवाने और महिला उत्पीड़न के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

रतलाम। जिले के सैलाना में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को 3 लाख रुपए लेकर बेच दिया. इस करतूत में युवती के मामा ने भी सहयोग किया. पीड़ित युवती का कसूर इतना था कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ चली गई थी. आरोपी पिता ने इसकी गुमशुदगी सैलाना थाने में दर्ज करवाई थी.

पिता ने बेटी का 3 लाख में किया सौदा (ETV Bharat)

युवती को बंधक बनाकर रखा गया

सैलाना थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी को प्रतापगढ़ राजस्थान के प्रेम निनमा को 3 लाख रुपए में बेच दिया. जहां युवती करीब 17 दिनों तक बंधक बने रहने के बाद किसी तरह भाग कर वह अपने प्रेमी के पास सैलाना पहुंची. इसके बाद पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. मामले की जांच के बाद इस मामले में आरोपी पिता और मामा सहित युवती को खरीदने वाले प्रेम निनामा के विरुद्ध ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है.

पिता बोले तेरी मर्जी से करेंगे शादी

दरअसल, बीते दिनों पीड़ित युवती और एक युवक पुलिस के सामने उपस्थित हुए थे. युवती ने घरवालों की प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़ित युवती ने बताया कि "वह गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है. जिसके साथ वह मर्जी से भागकर चली गई थी, लेकिन उसके पिता ने सैलाना पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी. इसके बाद युवक और युवती जब थाने में पेश हुए तो पिता ने युवती को बहला फुसलाकर कहा कि तेरी मर्जी जहां होगी वहीं तेरी शादी करवाऊंगा कह कर अपने साथ वापस ले गए."

मौका पाकर भाग गई युवती

1 मार्च को प्रतापगढ़ (राजस्थान) के प्रेम निनामा से 3 लाख रुपए लेकर पिता ने अपनी बेटी को ही बेच दिया. इस दुष्क्रत्य में युवती के मामा ने भी अहम भूमिका निभाई. खरीदने वाले प्रेम निनामा ने भी युवती से खेत में मजदूरी करवाई और कहा कि तुझे शादी करने के लिए 3 लाख देकर खरीदा है. 17 मार्च को पीड़ित मौका पाकर वहां से भाग निकली और अपने प्रेमी से कोर्ट में शादी कर ली.

यहां पढ़ें...

कलयुगी पत्नी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजे से प्रेमसंबंध के बाद कराई पति की हत्या, चेहरे को सिलबट्टे से कुचलवाया

ग्वालियर में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, सामने आई कलयुगी मामा की राक्षसी करतूत

एसपी रतलाम ने पूरे मामले में लिया संज्ञान

मिली शिकायत के बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया. साथ ही इस मामले में सैलाना थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर ह्यूमन ट्रफिकिंग, बंधुआ मजदूरी करवाने और महिला उत्पीड़न के मामले में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.