ETV Bharat / state

ओले-बारिश के बाद रतलाम में चलेगी हीट वेव, घर से बाहर निकलने के पहले करें ये इंतजाम - HEAT WAVE ALERT ratlam - HEAT WAVE ALERT RATLAM

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है. बीते दिनों ओला और बारिश के बाद अब तापमान बढ़ने लगा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने 18 मई तक तापमान बढ़ने और लू चलने की आशंका जताई है. वहीं, बताया जा रहा कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 20 मई के बाद दोबारा बारिश होने की संभावना है.

MP HEAT WAVE ALERT
मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगा हीट वेव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:47 PM IST

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा तापमान लू चलने की आशंका (ETV Bharat)

रतलाम। आंधी-तूफान, ओला और बारिश के बाद एक बार फिर रतलाम सहित कई जिलों में तेज धूप का असर देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते दिनों मालवा सहित रतलाम में भी बारिश देखने को मिली थी. लेकिन फिर रतलाम में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह तापमान 42 डिग्री और उससे भी ऊपर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने और लू चलने की आशंका व्यक्त की है.

हीट वेव की आशंका

रतलाम सहित पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में आगामी 4 दिनों में पारा हाई पर जाने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. रतलाम में गुरुवार दोपहर 2:00 बजे तक तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया है. तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से पश्चिमी मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में हीट वेव चल सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों को तेज धूप में बाहर नहीं निकलने से बचाव करना चाहिए और अगर धूप में निकलने रहे हैं तो पूरे इंतजाम के साथ निकलें.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में हीट वेव अलर्ट, जानलेवा हो सकती है ऐसी गर्मी, लू से इस तरह करें बचाव

जिस पानी से आती है दुर्गंध और पल रहीं मछलियां, वही गंदा पानी पीने को मजबूर, नर्क जैसा जीवन जी रहे इस गांव के लोग

20 मई के बाद बारिश

इन दिनों मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में तेज बारिश और ओला गिरने के बाद फिर से एक बार तेज धूप की संभावना बताई गई है. मौसम विभाग ने 18 मई तक रतलाम सहित आसपास के जिलों में गर्मी बढ़ने और लू चलने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, 20 मई के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा तापमान लू चलने की आशंका (ETV Bharat)

रतलाम। आंधी-तूफान, ओला और बारिश के बाद एक बार फिर रतलाम सहित कई जिलों में तेज धूप का असर देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते दिनों मालवा सहित रतलाम में भी बारिश देखने को मिली थी. लेकिन फिर रतलाम में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह तापमान 42 डिग्री और उससे भी ऊपर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने और लू चलने की आशंका व्यक्त की है.

हीट वेव की आशंका

रतलाम सहित पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में आगामी 4 दिनों में पारा हाई पर जाने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. रतलाम में गुरुवार दोपहर 2:00 बजे तक तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया है. तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से पश्चिमी मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में हीट वेव चल सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों को तेज धूप में बाहर नहीं निकलने से बचाव करना चाहिए और अगर धूप में निकलने रहे हैं तो पूरे इंतजाम के साथ निकलें.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में हीट वेव अलर्ट, जानलेवा हो सकती है ऐसी गर्मी, लू से इस तरह करें बचाव

जिस पानी से आती है दुर्गंध और पल रहीं मछलियां, वही गंदा पानी पीने को मजबूर, नर्क जैसा जीवन जी रहे इस गांव के लोग

20 मई के बाद बारिश

इन दिनों मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हाल ही में तेज बारिश और ओला गिरने के बाद फिर से एक बार तेज धूप की संभावना बताई गई है. मौसम विभाग ने 18 मई तक रतलाम सहित आसपास के जिलों में गर्मी बढ़ने और लू चलने की संभावना व्यक्त की है. वहीं, 20 मई के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.