ETV Bharat / state

सोयाबीन की MSP ₹6000 होगी? सोशल मीडिया पर आंदोलन बनी रतलाम से शुरु हुई मुहिम - farmers protest low soybean prices - FARMERS PROTEST LOW SOYBEAN PRICES

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की गिरती हुई कीमतों से किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसान सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग कर रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

FARMERS PROTEST LOW SOYBEAN PRICES
किसानों ने सोयाबीन की कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 11:37 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर चलाई गई एक मुहिम अब ट्रेंड कर रही है. वहीं, कई जगह पर यह मुहिम अब आंदोलन का रूप भी लेने जा रही है. सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग सोशल मीडिया पर सोयाबीन उत्पादक किसान कर रहे है. किसानों का कहना है कि वर्तमान में सोयाबीन 3800 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल तक ही बिक रहा है. यदि सोयाबीन के दाम इसी तरह कम बने रहे तो किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी.

सोयाबीन की MSP को लेकर किसानों का आंदोलन (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर अपील
रतलाम में कुछ किसानों द्वारा सोयाबीन के दाम 6000 रुपए तक बढ़ाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपील की गई थी. इसके बाद यह मुहिम लगातार ट्रेंड कर रही है. पहले धार और उसके बाद खाचरोद में भी किसानों ने बकायदा रथ यात्रा निकाल कर सोयाबीन ₹6000 प्रति क्विंटल पर खरीद किए जाने की मांग की गई है.

DEMAND SOYBEAN MSP TO 6000RS
सोयाबीन की गिरती कीमतों ने बढ़ाई किसानों की चिंता (ETV Bharat)

मंदसौर में खड़ी फसल पर चलाया रोटावेटर
दरअसल, सोया प्रदेश के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों की बदहाली की तस्वीर मंदसौर से सामने आई थी. जहां पर कम दाम मिलने पर निराश किसानों ने अपनी खेत में खड़ी फसल पर रोटावेटर चला दिया था. इसके बाद रतलाम के किसानों ने सोशल मीडिया पर सोयाबीन के न्यूनतम दम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से की थी. धीरे-धीरे यह मुहिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. इसे लेकर रील और कई पोस्ट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. धार, उज्जैन के खाचरोद और रतलाम के नामली में अब किसानों ने प्रदर्शन भी किए हैं.

DEMAND SOYBEAN MSP TO 6000RS
सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 करने की मांग (ETV Bharat)

पंजाब के किसानों की तरह सोशल मीडिया पर बना रही रणनीति
रतलाम में सोयाबीन उत्पादक किसान और किसान नेताओं ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया कि, "अभी सोशल मीडिया पर यह मांग राज्य सरकार और केंद्र सरकार से रखी गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर आगे की रणनीति के लिए किसानों के ग्रुप भी बन चुके हैं. इसमें आने वाले दिनों में अलग-अलग जगह पर किसान ज्ञापन और आवेदन देकर सरकार से सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग करेंगे. समस्या का समाधान नहीं होने पर अगले चरण में किसान प्रदर्शन और आंदोलन के लिए सड़क पर भी उतर सकते हैं. एमपी में भी किसानों ने पंजाब के किसानों के आंदोलन की तरह सोशल मीडिया से आंदोलन की शुरुआत की है.''

Also Read:

सोयाबीन की फसल पर बढ़ा MSP, मध्य प्रदेश के किसानों को मुनाफा, सरकार ने खोला खजाना

मध्य प्रदेश में पड़ने वाले हैं सोयाबीन के लाले, किसानों के लिए मजबूरी बनी 'पीले सोने' की खेती

मुख्यमंत्री मोहन यादव का धान पर बंपर बोनस का ऐलान, मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी बेस्ट MSP

एक बीघा में सोयाबीन की लागत और मिलने वाला उत्पादन
सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 प्रति क्विंटल की मांग के पीछे किसानों का तर्क है कि एक बीघा में सोयाबीन के उत्पादन के लिए 10 हजार रुपए का खर्च आता है. वहीं, अब सोयाबीन का एवरेज उत्पादन मात्र तीन क्विंटल प्रति बीघा ही रह गया है. ऐसे में यदि किसानों को 4000-4300 तक के ही दाम मिलेंगे तो सोयाबीन फायदे की खेती कैसे हो सकती है. बहरहाल सोशल मीडिया पर सोयाबीन की एमएसपी को लेकर मुहिम अब लगातार ट्रेंड कर रही है. वहीं, आने वाले दिनों में किसानों की यह मांग जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है. किसान अब सड़क पर भी उतरकर सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से करने के मूड में हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोयाबीन की एमएसपी को लेकर सोशल मीडिया पर चलाई गई एक मुहिम अब ट्रेंड कर रही है. वहीं, कई जगह पर यह मुहिम अब आंदोलन का रूप भी लेने जा रही है. सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग सोशल मीडिया पर सोयाबीन उत्पादक किसान कर रहे है. किसानों का कहना है कि वर्तमान में सोयाबीन 3800 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल तक ही बिक रहा है. यदि सोयाबीन के दाम इसी तरह कम बने रहे तो किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी.

सोयाबीन की MSP को लेकर किसानों का आंदोलन (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर अपील
रतलाम में कुछ किसानों द्वारा सोयाबीन के दाम 6000 रुपए तक बढ़ाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपील की गई थी. इसके बाद यह मुहिम लगातार ट्रेंड कर रही है. पहले धार और उसके बाद खाचरोद में भी किसानों ने बकायदा रथ यात्रा निकाल कर सोयाबीन ₹6000 प्रति क्विंटल पर खरीद किए जाने की मांग की गई है.

DEMAND SOYBEAN MSP TO 6000RS
सोयाबीन की गिरती कीमतों ने बढ़ाई किसानों की चिंता (ETV Bharat)

मंदसौर में खड़ी फसल पर चलाया रोटावेटर
दरअसल, सोया प्रदेश के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादक किसानों की बदहाली की तस्वीर मंदसौर से सामने आई थी. जहां पर कम दाम मिलने पर निराश किसानों ने अपनी खेत में खड़ी फसल पर रोटावेटर चला दिया था. इसके बाद रतलाम के किसानों ने सोशल मीडिया पर सोयाबीन के न्यूनतम दम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से की थी. धीरे-धीरे यह मुहिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. इसे लेकर रील और कई पोस्ट अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं. धार, उज्जैन के खाचरोद और रतलाम के नामली में अब किसानों ने प्रदर्शन भी किए हैं.

DEMAND SOYBEAN MSP TO 6000RS
सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 करने की मांग (ETV Bharat)

पंजाब के किसानों की तरह सोशल मीडिया पर बना रही रणनीति
रतलाम में सोयाबीन उत्पादक किसान और किसान नेताओं ने ईटीवी भारत से चर्चा में बताया कि, "अभी सोशल मीडिया पर यह मांग राज्य सरकार और केंद्र सरकार से रखी गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर आगे की रणनीति के लिए किसानों के ग्रुप भी बन चुके हैं. इसमें आने वाले दिनों में अलग-अलग जगह पर किसान ज्ञापन और आवेदन देकर सरकार से सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग करेंगे. समस्या का समाधान नहीं होने पर अगले चरण में किसान प्रदर्शन और आंदोलन के लिए सड़क पर भी उतर सकते हैं. एमपी में भी किसानों ने पंजाब के किसानों के आंदोलन की तरह सोशल मीडिया से आंदोलन की शुरुआत की है.''

Also Read:

सोयाबीन की फसल पर बढ़ा MSP, मध्य प्रदेश के किसानों को मुनाफा, सरकार ने खोला खजाना

मध्य प्रदेश में पड़ने वाले हैं सोयाबीन के लाले, किसानों के लिए मजबूरी बनी 'पीले सोने' की खेती

मुख्यमंत्री मोहन यादव का धान पर बंपर बोनस का ऐलान, मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी बेस्ट MSP

एक बीघा में सोयाबीन की लागत और मिलने वाला उत्पादन
सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 प्रति क्विंटल की मांग के पीछे किसानों का तर्क है कि एक बीघा में सोयाबीन के उत्पादन के लिए 10 हजार रुपए का खर्च आता है. वहीं, अब सोयाबीन का एवरेज उत्पादन मात्र तीन क्विंटल प्रति बीघा ही रह गया है. ऐसे में यदि किसानों को 4000-4300 तक के ही दाम मिलेंगे तो सोयाबीन फायदे की खेती कैसे हो सकती है. बहरहाल सोशल मीडिया पर सोयाबीन की एमएसपी को लेकर मुहिम अब लगातार ट्रेंड कर रही है. वहीं, आने वाले दिनों में किसानों की यह मांग जोर पकड़ती हुई नजर आ रही है. किसान अब सड़क पर भी उतरकर सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से करने के मूड में हैं.

Last Updated : Aug 28, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.