रतलाम: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "बीजेपी अपनी कारगुजारियों को छुपाने के लिए स्क्रिप्ट नौटंकी कर रही है. सांसद प्रियंका गांधी और इंडिया गठबंधन की अन्य महिला सांसदों को संसद द्वार पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसदों ने प्रवेश करने से रोका. वहीं, हमारे बुजुर्ग नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं को भी रोका गया. इसी दौरान भाजपा का ही एक सांसद दूसरे संसद पर गिर गया. इसमें कांग्रेस का क्या दोष और राहुल गांधी जी का क्या दोष. राहुल गांधी वहां थे भी नहीं, लेकिन उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई."
बीजेपी नेताओं के घरों पर छापे पड़ें तो खुल जाएगी पोल
दिग्विजय सिंह ने भोपाल के जंगल में मिले बड़ी मात्रा में सोने को लेकर कहा "भाजपा के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों और दलालों के घर पर छापा डालो तो न जाने क्या-क्या मिलेगा." दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रतलाम के जावरा में पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह के निधन पर शोक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सरकार को अडानी मामले पर स्पष्टीकरण नहीं देना पड़े, इसके लिए जानबूझकर स्क्रिप्ट लिखी गई.
- बीना रिफाइनरी पहुंचे दिग्विजय सिंह, जमीन के बदले सरकार के इस वादे को दिलाया याद
- मोहन यादव को दिग्विजय सिंह का अल्टीमेटम, किसानों को DAP नहीं मिला तो उठाएंगे बड़ा कदम
महिला कांग्रेस कमजोर हुई, इसे मजबूत करें
दिग्विजय सिंह ने कहा "बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगना चाहिए. अब तक तो उनका इस्तीफा हो जाना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की विचारधारा संविधान के खिलाफ है." रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा "महिला कांग्रेस कमजोर हो गई है. संगठन को मजबूत कीजिए." कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह जावरा के लिए रवाना हो गए.