ETV Bharat / state

रतलाम के निजी स्कूल में पाकिस्तानी झंडे पर बवाल, ABVP कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम - Controversy on Pakistani Flag

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 6:04 PM IST

रतलाम के एक प्राइवेट स्कूल में 15 अगस्त के दिन पाकिस्तानी झंड़ा लहराया गया. जिसे लेकर एबीवीपी ने रतलाम में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग करते हुए 2 दिन का समय दिया है.

CONTROVERSY ON PAKISTANI FLAG
रतलाम के निजी स्कूल में पाकिस्तानी झंडे पर बवाल (ETV Bharat)

रतलाम: मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक निजी स्कूलों में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराने के मामले में बवाल खड़ा हो गया है. बच्चों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति में पाकिस्तान के झंडे का प्रदर्शन करने का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद एबीवीपी ने निजी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भड़के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर चक्का जाम कर दिया.

ABVP कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम (ETV Bharat)

रतलाम में एबीवीपी का हंगामा

दरअसल, शहर के रामबाग स्थित निजी स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम में पाकिस्तानी झंडे का प्रदर्शन किया गया था. एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन देने पहुंचे थे. कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर ही चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए. हालांकी अपर कलेक्टर की समझाइश के बाद यह लोग माने और चक्काजाम खत्म किया.

एबीवीपी कार्यकर्ता निजी स्कूल की मान्यता खत्म करने और प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होती तो वे चक्काजाम करेंगे. इस दौरान एबीवीपी ने जिला कलेक्टर पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

यहां पढ़ें...

भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय पादरी को लगा बिजली का झटका, मौत

पाकिस्तानी झंडे पर स्कूल प्रबंधन की दलील

मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने दो दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया है. स्कूल प्रबंधन की दलील थी कि बच्चों द्वारा अखंड भारत का प्ले करते समय का यह वीडियो है. जिसमें अन्य देशों के भी झंडे दिखाए गए थे.

रतलाम: मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक निजी स्कूलों में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराने के मामले में बवाल खड़ा हो गया है. बच्चों द्वारा दी जा रही प्रस्तुति में पाकिस्तान के झंडे का प्रदर्शन करने का एक वीडियो सामने आया है. जिसके बाद एबीवीपी ने निजी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भड़के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर चक्का जाम कर दिया.

ABVP कलेक्ट्रेट के सामने किया चक्काजाम (ETV Bharat)

रतलाम में एबीवीपी का हंगामा

दरअसल, शहर के रामबाग स्थित निजी स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम में पाकिस्तानी झंडे का प्रदर्शन किया गया था. एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन देने पहुंचे थे. कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और एबीवीपी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर ही चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए. हालांकी अपर कलेक्टर की समझाइश के बाद यह लोग माने और चक्काजाम खत्म किया.

एबीवीपी कार्यकर्ता निजी स्कूल की मान्यता खत्म करने और प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होती तो वे चक्काजाम करेंगे. इस दौरान एबीवीपी ने जिला कलेक्टर पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

यहां पढ़ें...

भोपाल में दुकान संचालक ने फहराया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय पादरी को लगा बिजली का झटका, मौत

पाकिस्तानी झंडे पर स्कूल प्रबंधन की दलील

मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने दो दिनों में जांच रिपोर्ट तलब की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया है. स्कूल प्रबंधन की दलील थी कि बच्चों द्वारा अखंड भारत का प्ले करते समय का यह वीडियो है. जिसमें अन्य देशों के भी झंडे दिखाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.