रतलाम। जिले के सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्विमिंग पूल में रविवार को एक हादसा हो गया. यहां अपने दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की स्टंट करने के दौरान मौत हो गई. स्विमिंग पूल में कूदते समय एक युवक का पैर मृतक के चेहरे से टकराया और वह पानी में डूब गया. उसे स्विमिंग पूल से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
मृतक का नाम अनिकेत बताया जा रहा है. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें मृतक अनिकेत स्विमिंग पूल में पैर लटकाए बैठे अन्य युवक के ऊपर से जंप कर रहा है. जैसे ही अनिकेत पानी से बाहर आने के लिए किनारे पर आता है, तभी एक युवक का घुटना उसके चेहरे से टकराता है और वह पानी में गिर जाता है. मौके पर कोई लाइफ गार्ड भी मौजूद नहीं थे. जिसकी वजह से अनिकेत को पानी से बाहर निकालने में करीब 6 मिनट लग जाते हैं. इसके बाद मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: IPL में मध्यप्रदेश का जलवा कायम, आवेश खान, वेंकटेश अय्यर सहित यह खिलाड़ी मचा रहे धमा चौकड़ी रतलाम हॉस्पिटल में दो गुटों की में चले लात-घूसें, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, बनाती रही वीडियो |
दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम रविवार शाम का है. जहां अनिकेत तिवारी अपने दोस्तों पीयूष, हर्ष और तुषार पड़ियार के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने आया था. लेकिन यहां मस्ती करने और स्विमिंग पूल में स्टंट लगाकर कूदने के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना के समय अगर डॉल्फिन स्विमिंग पूल में कोई लाइफ गार्ड मौजूद होते तो समय पर अनिकेत को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकती थी. स्विमिंग पूल संचालक द्वारा लापरवाही की हद तो तब हो गई जब युवक की मौत हो जाने के बाद भी देर शाम तक स्विमिंग पूल चालू रखा गया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और स्विमिंग पूल को बंद कराया. औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है.