ETV Bharat / state

जितनी नहीं कमाई उतनी बढ़ रही महंगाई, दिवाली से पहले सब्जी राशन तेल सब महंगा - INFLATION AT PEAK

त्यौहारी सीजन में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. राशन से लेकर सब्जी तक हर चीज महंगी हो चुकी है.

Inflation at peak
जितनी नहीं कमाई उतनी बढ़ रही महंगाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2024, 7:46 AM IST

कोरबा : दिवाली के पहले ही बाजार में महंगाई ने एक तरह से आग लगा दी है. प्याज के दाम बढ़कर 60 रुपए तक पहुंच गए हैं. टमाटर पहले ही 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो दूसरी तरफ आटा-दाल के भाव भी आसमान छू रहे हैं. त्योहारी सीजन में राशन खरीदना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है.

खाद्यान्नों के दाम में तेजी : बाजार में दाल के दाम 170 से 180 रुपए प्रतिकिलो के बीच है. जो कि पिछले कुछ समय 150 रुपए से कम थे. इसी तरह 5 किलो वाले आटा का पैकेट 180 से लेकर 230 रुपए में मिल रहा है. जिसे कुछ हफ्तों में ही आटे के दाम में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. प्याज के दाम भी 60 रुपए और आलू 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि एक पखवाड़ा पहले आलू 20 रुपए बिक रहा था. सब्जी में जायके के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लहसून के दाम 400 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच चुका है.

जितनी नहीं कमाई उतनी बढ़ रही महंगाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जितना कमां नहीं रहे हैं, उससे अधिक तो महंगाई बढ़ गई है. गरीब आदमी आखिर क्या खाएगा. महंगाई आसमान छू रही है. दाल, चावल, सब्जी सबके दाम में 50-60 परसेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे बेहद बुरा हाल है, जितना हम कमाते हैं. ज्यादातर पैसे तो राशन पर ही खर्च हो जाते हैं. महंगाई को हर हाल में काम किया जाना चाहिए, सब्जी और राशन के दाम कम होने चाहिए -सुरेंद्र दास, शहरवासी

दाम पूछने के बाद लोग लेते हैं सामान : राशन दुकान आने वाले खासतौर पर रोजी-मजदूरी करने वाले लोग दाल खाना ही बंद कर दिया है. पहले दाम पूछते हैं फिर सामान कितनी मात्रा में लेना है. इसका निर्धारण करते हैं.

दाल और तेल के दामों में पिछले कुछ समय में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिफाइन तेल 180 रुपए तक पहुंच गया है. लोग महंगे सामान खरीदने से कतराने लगे हैं. खरीदारी करने आने वाले लोग परेशान नजर आते हैं -पुष्पेंद्र कुमार, व्यापारी

महंगाई के कारण लोग सीमित मात्रा में राशन का सामान खरीद रहे हैं. वहीं निचले तबके के लोगों ने एक तरह से महंगाई के कारण राशन लेना बंद ही कर दिया है. दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रही है, ठीक उसी के अनुपात में खाद्यान्नों के दाम भी बढ़ रहे हैं, जिसने आम जनता परेशान है.

दीपावली पर बंपर धमाका, डीए बढ़ाने के बाद अब प्रमोशन का मिला गिफ्ट
3.9 लाख कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी का लाभ कब से मिलेगा, जानिए
खुशखबरी...दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी !



कोरबा : दिवाली के पहले ही बाजार में महंगाई ने एक तरह से आग लगा दी है. प्याज के दाम बढ़कर 60 रुपए तक पहुंच गए हैं. टमाटर पहले ही 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तो दूसरी तरफ आटा-दाल के भाव भी आसमान छू रहे हैं. त्योहारी सीजन में राशन खरीदना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है.

खाद्यान्नों के दाम में तेजी : बाजार में दाल के दाम 170 से 180 रुपए प्रतिकिलो के बीच है. जो कि पिछले कुछ समय 150 रुपए से कम थे. इसी तरह 5 किलो वाले आटा का पैकेट 180 से लेकर 230 रुपए में मिल रहा है. जिसे कुछ हफ्तों में ही आटे के दाम में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. प्याज के दाम भी 60 रुपए और आलू 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि एक पखवाड़ा पहले आलू 20 रुपए बिक रहा था. सब्जी में जायके के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लहसून के दाम 400 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच चुका है.

जितनी नहीं कमाई उतनी बढ़ रही महंगाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

जितना कमां नहीं रहे हैं, उससे अधिक तो महंगाई बढ़ गई है. गरीब आदमी आखिर क्या खाएगा. महंगाई आसमान छू रही है. दाल, चावल, सब्जी सबके दाम में 50-60 परसेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे बेहद बुरा हाल है, जितना हम कमाते हैं. ज्यादातर पैसे तो राशन पर ही खर्च हो जाते हैं. महंगाई को हर हाल में काम किया जाना चाहिए, सब्जी और राशन के दाम कम होने चाहिए -सुरेंद्र दास, शहरवासी

दाम पूछने के बाद लोग लेते हैं सामान : राशन दुकान आने वाले खासतौर पर रोजी-मजदूरी करने वाले लोग दाल खाना ही बंद कर दिया है. पहले दाम पूछते हैं फिर सामान कितनी मात्रा में लेना है. इसका निर्धारण करते हैं.

दाल और तेल के दामों में पिछले कुछ समय में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिफाइन तेल 180 रुपए तक पहुंच गया है. लोग महंगे सामान खरीदने से कतराने लगे हैं. खरीदारी करने आने वाले लोग परेशान नजर आते हैं -पुष्पेंद्र कुमार, व्यापारी

महंगाई के कारण लोग सीमित मात्रा में राशन का सामान खरीद रहे हैं. वहीं निचले तबके के लोगों ने एक तरह से महंगाई के कारण राशन लेना बंद ही कर दिया है. दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रही है, ठीक उसी के अनुपात में खाद्यान्नों के दाम भी बढ़ रहे हैं, जिसने आम जनता परेशान है.

दीपावली पर बंपर धमाका, डीए बढ़ाने के बाद अब प्रमोशन का मिला गिफ्ट
3.9 लाख कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी का लाभ कब से मिलेगा, जानिए
खुशखबरी...दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी !



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.