कोरबा: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण का काम चल रहा है. नवीनीकरण की तारीख फिर से बढ़ाई गई है. आम लोग अब 29 फरवरी तक अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं. दरअसल इस काम में सर्वर की बाधा बनी हुई है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग राशन कार्ड नवीनीकरण में पिछड़े हुए हैं. सरकारी राशन लेने के लिए कार्ड का अप टू डेट होना जरूरी है.
कोरबा जिले में 1 लाख लोगों का बचा है नवीनीकरण: अकेले कोरबा जिले में नवीनीकरण के लिए लगभग एक लाख राशनकार्डधारी बचे हुए हैं. इसमें ज्यादातर राशनकार्डधारी परिवार ग्रामीण क्षेत्र के हैं. शहरी क्षेत्र में अधिकांश लोगों के पास एंड्राइड फोन है. इसके अवाला पीडीएस दुकानों में भी नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है. ग्रामीण इलाके में नेटवर्क की वजह से सर्वर में ज्यादा दिक्कतें आ रही है. इसी वजह से कई हितग्राही परेशान हैं. इसमें कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला और पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांव शामिल हैं.
कई बार बढ़ाई आवेदन करने की तारीख: राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरु हुई है. बीपीएल और एपीएल श्रेणी के राशन कार्डधारियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया था. इस बीच कई राशन कार्डधारी छूट गए थे. इसलिए अब आवेदन की तिथि 25 फरवरी से बढ़ाकर 29 फरवरी किया गया है.
छत्तीसगढ़ में 76 लाख से ज्यादा कार्ड होंगे अपडेट: छत्तीसगढ़ सरकार राशन कार्डों की छंटनी और नवीनीकरण का काम समय समय पर करती है. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी वर्तमान में सभी राशन कार्डधारकों के राशन कार्ड नवीनीकरण करवाने निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए राज्य के सभी नागरिकों को 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक अपने राशन कार्डों का नवीनीकरण कराना है. छत्तीसगढ़ में करीब 76.94 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा. राशन कार्ड धारक अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से आवेदन कर कर सकते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है.