ETV Bharat / state

1 नवंबर से राशन कार्ड पर कितना गेंहू-चावल?, क्या हुआ बदलाव, जानिए

Ration Card: सरकार की ओर से राशन के गेहूं और चावल के वितरण में किया गया बदलाव.

ration-card-quantities-of-wheat-and-rice distribution changed from 1-11-2024 know how much ration given ekyc latest news
1 नवंबर से राशन कार्ड पर मिलेगा इतना गेंहू-चावल, क्या हुआ बदलाव, जानिए? (photo credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 1:10 PM IST

लखनऊः ये खबर राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के बेहद खास है. दीपावली के बाद राशन कार्ड के कोटे में भी सरकार ने बदलाव किया है. सरकार ने आखिर वह कौन सा बदलाव किया है चलिए आगे बताते हैं.

3.5 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं प्रदेश में: बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 3.5 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं. इन दिनों इन राशन कार्ड धारकों के कार्डों की ई केवीआई की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत राशन कार्ड धारकों को अपने कोटेदार के पास जाकर आधार कार्ड के जरिए सत्यापन कराना है. बता दें कि योगी सरकार ने ई केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की है. इसके बाद ऐसे राशन कार्ड जिनकी ई केवाईसी नहीं होगी उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा. अभी भी प्रदेश में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारकों ने ई केवाईसी नहीं कराया है. दिसंबर उनके लिए आखिरी मौका होगा.

क्या बदलाव किए गएः एक नवंबर से राशन वितरण में सामान कोटा सिस्टम लागू किया गया है. पहले जहां एक यूनिट में 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जाता था तो वहीं अब 2.5 किलो गेहूं और 2.5 किलो चावल ही प्रति यूनिट वितरित किया जाएगा. कुल मिलाकर आधा किलो चावल को घटाया गया है और उसकी जगह आधा किलो गेहूं को बढ़ाया गया है. हालांकि कुल मात्रा 5 किलो ही रहेगी. दोनों को समान कर दिया गया है.


अंत्योदय राशन में क्या बदलाव हुए: अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो राशन मिलता है. अंत्योदय कार्ड में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिला करता था. इसमें भी एक नवंबर से बदलाव किया गया है. अब अंत्योदय कार्ड में 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं मिलेगा. कुल मिलाकर इसमें भी वहीं मात्रा उतनी ही रखी गई है लेकिन चावल की मात्रा को घटाकर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बिना अंगूठे के राशन खटाखट-खटाखट; नए सिस्टम से लीजिए अनाज, इन्हें मिलेगी ये सुविधा

लखनऊः ये खबर राशन कार्ड (Ration Card) धारकों के बेहद खास है. दीपावली के बाद राशन कार्ड के कोटे में भी सरकार ने बदलाव किया है. सरकार ने आखिर वह कौन सा बदलाव किया है चलिए आगे बताते हैं.

3.5 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं प्रदेश में: बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 3.5 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं. इन दिनों इन राशन कार्ड धारकों के कार्डों की ई केवीआई की प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत राशन कार्ड धारकों को अपने कोटेदार के पास जाकर आधार कार्ड के जरिए सत्यापन कराना है. बता दें कि योगी सरकार ने ई केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की है. इसके बाद ऐसे राशन कार्ड जिनकी ई केवाईसी नहीं होगी उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा. अभी भी प्रदेश में बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारकों ने ई केवाईसी नहीं कराया है. दिसंबर उनके लिए आखिरी मौका होगा.

क्या बदलाव किए गएः एक नवंबर से राशन वितरण में सामान कोटा सिस्टम लागू किया गया है. पहले जहां एक यूनिट में 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जाता था तो वहीं अब 2.5 किलो गेहूं और 2.5 किलो चावल ही प्रति यूनिट वितरित किया जाएगा. कुल मिलाकर आधा किलो चावल को घटाया गया है और उसकी जगह आधा किलो गेहूं को बढ़ाया गया है. हालांकि कुल मात्रा 5 किलो ही रहेगी. दोनों को समान कर दिया गया है.


अंत्योदय राशन में क्या बदलाव हुए: अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो राशन मिलता है. अंत्योदय कार्ड में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिला करता था. इसमें भी एक नवंबर से बदलाव किया गया है. अब अंत्योदय कार्ड में 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं मिलेगा. कुल मिलाकर इसमें भी वहीं मात्रा उतनी ही रखी गई है लेकिन चावल की मात्रा को घटाकर गेहूं की मात्रा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बिना अंगूठे के राशन खटाखट-खटाखट; नए सिस्टम से लीजिए अनाज, इन्हें मिलेगी ये सुविधा

Last Updated : Nov 3, 2024, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.