नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी करना अनिवार्य है. ई केवाईसी न करने पर लोगों को राशन मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राशन कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों का नाम है उन सभी सदस्यों को कोटेदार के पास जाकर ई केवाईसी पूर्ण करनी होगी. राशन कार्ड धारक द्वारा ई केवाईसी न करने की स्थिति में अस्थाई तौर पर राशन कार्ड ब्लॉक हो सकता है. जिससे राशन कार्ड धारा को राशन लेने में मुश्किल आ सकती हैं.
गाजियाबाद की जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के समस्त राशन कार्ड धारकों को अपना ई केवाईसी पूर्ण करवाना है. सभी राशन कार्ड धारक जल्द से जल्द अपना ई केवाईसी पूर्ण करवा लें. 8 जून से राशन वितरण शुरू हो चुका है. ऐसे में राशन कार्ड धारक अपने कोटेदार के पास जाकर अपना ई केवाईसी परिवार के सभी सदस्यों के साथ पूर्ण करवाएं.
जिला आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करने के लिए कोटेदार के पास अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर साथ लेकर जाना होगा. कोटेदार के सिस्टम में अपना मोबाइल नंबर फीड करवाना है. राशन कार्ड धारक द्वारा कितना खाद्यान्न रिसीव किया गया है, इसकी जानकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
- ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ाने, जेवर विधायक ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा
उदाहरण के तौर पर यदि राशन कार्ड धारा के परिवार में कुल 5 सदस्य हैं तो पांचों लोगों की कोटेदार के यहां जाकर ई केवाईसी करानी होगी. सभी सदस्यों की अलग-अलग ई केवाईसी होगी. सभी सदस्यों की कोटेदार के यहां बायोमेट्रिक डिटेल्स ली जाएगी.