बेरीनाग: जिले में पिछले माह राष्ट्रीय सेवा संघ द्वारा एक घर में कथित रूप से मस्जिद चलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डाला गया था. जिसके बाद लगातार राष्ट्रीय सेवा संघ द्वारा इसकी जांच और कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. इसी बीच आज राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक हिमांशु जोशी के नेतृत्व गंगोलीहाट, गणाई, सेराघाट, बनकोट और बेरीनाग क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही तहसीलदार चंद्रपाल सिंह के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कथित रूप से संचालित मस्जिद को हटाने की मांग उठाई.
राष्ट्रीय सेवा संघ संस्थापक ने उठाई आवाज: राष्ट्रीय सेवा संघ संस्थापक हिमांशु जोशी ने कहा कि बिना अनुमति और नियमों के खिलाफ यहां पर एक घर में कथित रूप से मस्जिद चलाई जा रही है. स्थानीय लोगों ने पूर्व में इसकी जानकारी दी थी और प्रशासन को भी अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर इस पर कार्रवाई नहीं होती है, राज्यवापी और राष्ट्रवापी आंदोलन की शुरूआत की जाएगी.
तहसीलदार बोले जांच कमेटी का गठन: तहसीलदार चंद्रपाल सिंह ने बताया कि एक घर में कथित रूप से मस्जिद चलाने की जानकारी मिली है. इस संदर्भ में जांच कमेटी का गठन कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई भी कार्रवाई की जाएगी.
बाहरी लोगों का सत्यापन करने की मांग: धरना-प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में बाहरी क्षेत्र से यहां लोगों के आने की बात कही और बिना सत्यापन के गांवों में रहने का आरोप लगाया. साथ ही इस संबंध में जांच करने की मांग उठाई. वहीं, थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. बिना सत्यापन के रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया में वीडियो डालने पर मुकदमा दर्ज: पिछले माह बेरीनाग में एक विशेष समुदाय के स्थल पर जाकर युवाओं ने लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिससे विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई थी, जिससे पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक हिमांशु जोशी को नोटिस भेजकर बयान दर्ज के लिए थाना बुलाया गया था. वहीं, हिमांशु जोशी ने बताया कि उनके द्वारा कोई भी गलत नहीं किया गया, जो यहां पर चल रहा है उसको लाइव वीडियो के माध्यम से दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-