पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा आज से बिहार चुनाव की तैयारियों की अनौपचारिक शुरुआत करेंगे. बिहार यात्रा के माध्यम से न केवल वह आम लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे, बल्कि जनका की नब्ज भी टटोलने की कोशिश करेंगे. अपनी यात्रा की शुरुआत वह जगदेव बाबू की धरती कुर्था (अरवल) से करेंगे. इसके लिए वह पटना से अरवल के लिए निकल गए हैं.
29 तक चलेगा यात्रा का पहला चरण: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज अरवल और औरंगाबाद में यात्रा करेंगे. इसके बाद 26 सितंबर को औरंगाबाद और रोहतास में रहेंगे. 27 सितंबर को वह रोहतास में यात्रा के बाद भोजपुर भी जाएंगे. वहींस 29 सितंबर को आरएलएम चीफ का कारवां सारण पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही दूसरे चरण के कार्यक्रम की जानकारी साझा की जाएगी.
#बिहार_यात्रा हेतु कल सुबह 10:30 बज़े पटना स्थित अपने आवास 24M स्ट्रैंड रोड से कुर्था (अरवल) के लिए प्रस्थान करूँगा।
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) September 24, 2024
"राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संगठन विस्तार और एनडीए की मजबूती के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में एनडीए में शामिल तमाम दलों के कार्यकर्ताओं और साथियों के साथ-साथ आम लोगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए 25 सितंबर से बिहार यात्रा की शुरुआत बाबू जगदेव बाबू की धरती से हो रही है."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा
कॉलेजियम व्यवस्था के खिलाफ हल्ला बोल: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार यात्रा के दौरान न केवल एनडीए के साथियों से मिलेंगे, बल्कि समाज के सभी तबकों से संपर्क स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जाकर गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों-महादलितों और महिलाओं को न्याय दिलाने में बाधक कॉलेजियम व्यवस्था के खात्मे के लिए अभियान छेड़ेंगे.
#बिहार_यात्रा का मुख्य उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव 2025 में #एनडीए में शामिल सभी दलों के स्थानीय कार्यकर्त्ता साथियों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा का जारी #सदस्यता_अभियान की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक और गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों, महादलितों,… https://t.co/Y7kg9r2JKW
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) September 15, 2024
ये भी पढ़ें: