#बिहार_यात्रा का मुख्य उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव 2025 में #एनडीए में शामिल सभी दलों के स्थानीय कार्यकर्त्ता साथियों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा का जारी #सदस्यता_अभियान की ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक और गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों, महादलितों,… https://t.co/Y7kg9r2JKW
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) September 15, 2024
पटना: 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वह 25 सितंबर से 'बिहार यात्रा' पर निकलेंगे. इस यात्रा की शुरुआत जगदेव बाबू की धरती कुर्था (अरवल) से करेंगे. यात्रा के प्रथम चरण की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 25 सितंबर को अरवल और औरंगाबाद में यात्रा करेंगे. 26 सितंबर को औरंगाबाद और रोहतास फिर 27 सितंबर को रोहतास-भोजपुर और 29 सितंबर को सारण में यात्रा होगी. यह प्रथम चरण का कार्यक्रम है. अगले चरण के कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी.
कुर्था से होगी बिहार यात्रा की शुरुआत: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यक्रम में अपनी यात्रा की घोषणा के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की मजबूती के लिए वो लगातार काम कर रहे हैं. विपक्ष सीट शेयरिंग को लेकर सवाल उठाता रहा है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. सभी मिलकर इसको लेकर फैसला करेंगे. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में एनडीए की जीत होगी.
चुनाव से पहले संगठन मजबूती पर जोर: आपको बताएं कि लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव लड़े थे लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में एनडीए की तरफ से उन्हें राज्यसभा भेजा गया है. अब वह बिहार यात्रा के माध्यम से एनडीए में विधानसभा चुनाव में सीटों की दावेदारी मजबूत करना चाह रहे हैं.
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम पर तेजस्वी यादव: इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी संवाद यात्रा निकाल रहे हैं. मिथिलांचल के समस्तीपुर से यात्रा की उन्होंने शुरुआत की है. पूरे बिहार की यात्रा करने वाले हैं. कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तेजस्वी यादव की यह यात्रा है. अपनी यात्रा में कई घोषणा भी कर रहे हैं. 200 यूनिट फ्री बिजली देने और मिथिलांचल विकास प्राधिकरण बनाने की भी घोषणा की है.
सीएम भी निकलेंगे यात्रा पर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो यात्रा के लिए जाने जाते हैं. महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं. हालांकि अभी तक कार्यक्रम तैयार नहीं हुआ है. अक्टूबर या नवंबर से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो सकती है .जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले 2 साल से पद यात्रा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: